साधु की आठ माताऐं होती है- जैन मुनी श्रृतानंद

shreecreates

बीकानेर, 15 अगस्त। रांगड़ी चैक स्थित तपागच्छीय पोषकशाला में चल रहे चार्तुमासीय प्रवचन गच्छाधिपति नित्यानंद सुरीश्वर के शिष्यरत्न श्रृतानंद विजयजी व मुनि पुष्पेन्द्र द्वारा किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित आज के प्रचवन मे मुनिश्री श्राुतानंद विजय ने तत्व ज्ञाान आत्म साधना के बारे में बताते हुवे अष्टज्ञाान पर प्रवचन दिया गया और कहा साधु की आठ माताएं होती है। जो जैन साधु को एक एक कर आठ बातों को सिखाती है।

pop ronak

इन आठ गुरुमाताओं द्वारा प्रदत्त ज्ञाान को लघु नाटिका के माध्यम से संयोजिका ललिता तथा 8 गुरुमाताओं के रूप में कुसुम, सरोज, वर्षा, कीर्ति, ऋतु, भाग्यश्राी, सोनू, सुमन ने अपनी अपनी सीख को मंच से जैन श्रावको श्राविकाओं का गुरुशिक्षा दी । समाज के श्राावक श्रााविकाओ ने जैन मुनि श्रृतानंद विजय तथा जैन मुनि पुष्पेंद्र से आत्म साधना का गुरु ज्ञान लिया।

मुनि पुष्पेंद्र ने श्रीमद् विजय रत्नसेन सूरीजी द्वारा प्रवचन देते हुवे लिखित पुस्तक प्रातः स्मरण में से अति स्वार्थवश किसी की प्रशंसा में अतिरेक करना गलत आदत होती जो भविष्य में व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए अहित करता है। इसलिए हमे किसी को भी अतिरिक्त प्रशंसा का दुर्गुण नही अपनाना चाहिए और ना किसी ऐसे आदमी को बढ़ावा देना चाहिए जो झुठी प्रशंसा करता हो।

प्रचवन उपरांत अंजु कोचर, जयश्री कोचर, मानक, शारदा ने मुनि श्रुतानंदजी के आह्वान पर गुरु विजयवल्लभ सूरीश्वर के सामने जन मन गण गीत गाकर गुरुवंदन किया गया तथा श्राविका अंजू कोचर ने भारत माता की भूमिका निभाते हुए देश भक्ति की रचना सुनाई और धर्मानुआयियों को स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रभक्ति से जुड़े प्रसंग सुनाए।

ट्रस्टी सुरेंद्र बद्धानी ने बताया की चातुर्मास के अवसर पर नियमित प्रवचन के बाद भक्ति मनोरंजन का आयोजन हुवा जिसमे भक्ति क्रिकेट के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

प्रवचन के दौरान शांति लाल, कोचर, अजय बैद , विजय डागा, काबुकी बेद, प्रकाश चंद कोचर, रौनक बैद सहित बड़ी संख्या मे श्रावक श्राविकाओं ने गुरुभक्ति के साथ नियमित पाठ किया।

प्रवचन उपरांत श्रावक श्राविकाओं द्वारा 48 मिनट की सामूहिक सामायिक की गई।

आज शिवानी चाय के जितेंद्र कोचर परिवार तथा बैदों के महावीरजी द्वारा पुर्नस्थापना निमित प्रभावना की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *