बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी 1 मारा कई घायल
बदायूं, 15 जुलाई। बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में जगदीशपुर के निकट सड़क हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। हादसे में दुल्हे के ताऊ की मौत हो गई है। जबकि लगभग एक दर्जन बाराती मामूली रूप से चोटिल बताए जा रहे हैं।
हादसे के वक्त करीब 60 बाराती बस में सवार थे और बारात वापस लौट रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। जिससे शादी की खुशी मातम में बदल गई।
दरअसल बताया जा रहा है कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर के रहने वाले राजपाल के बेटे अमरपाल की बारात सहसवान क्षेत्र के गांव महरौली गई थी। वहां बैंड बाजों की धुन पर शहनाई बजी और बारात चढत के बाद बाराती वापस बस में बैठकर जगदीशपुर के लिए आ रहे थे।
जगदीशपुर और राजथल के निकट बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा पलटी। जिसके बाद चीख-पुकार सी मच गई। हादसे में दुल्हे के ताऊ कल्यान (60 वर्षिय) की मौत हो गई जबकि एक दर्जन बाराती मामूली रूप से घायल हो गए है। हादसे की वजह कोई तेज रफ्तार बता रहा है तो कोई सड़क में धंसा गड्डा कह रहा है। बरहाल जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस में करीब 60 लोग सवार थे। कुल मिलाकर बड़ी अनहोनी होने से बाल-बाल बच गई।
बस में सवार पीताम्बर,बहादुर साबर,ओमेंद्र,विनोद,संजू,नेपाल,सहित अन्य कई लोग घायल बताए जा रहे है। गौरतलब है कि मृतक के परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को घर ले गए है।