नटवरलाल पारीक के खिलाफ एसीबी को जांच में 6.43 लाख रुपए ज्यादा संपत्ति मिली
बीकानेर , 31 अक्टूबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक में कार्यरत तत्कालीन कनिष्ठ सहायक के पास आय से 6.43 लाख रुपए ज्यादा संपत्ति मिली है। आरोपी का मार्च, 19 में ट्रैप हुआ था और उसके बाद चल-अचल संपत्ति की जांच की गई थी। अब उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। एसीबी ने 19 मार्च, 2019 को जिशिअमा कार्यालय में तत्कालीन कनिष्ठ सहायक नटवरलाल पारीक का ट्रैप किया था। उसके बाद एसीबी ने आरोपी के सुखसागर में रिहायशी फ्लैट की तलाशी ली। उसके पास चल-अचल संपत्ति मिली जिसकी जांच की गई।
आरोपी की माता कौशल्या देवी राउमावि पाबूबारी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी। उसकी 2 सितंबर, 05 में मृत्यु हो गई थी। नटवर उसकी जगह 27 मार्च, 06 को कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति में लगा था। एसीबी के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने वर्ष, 06 से 19 तक आरोपी की ओर से अर्जित की गई आय, चल-अचल संपत्तियां और व्यय की छानबीन की और माना कि उसके पास आय से अधिक संपत्ति है।
आरोपी की कुल आय 2191539 रुपए है और उसने अर्जित की है 28,35,435 रुपए। यानी वैध आय से 6,43,896 रुपए अधिक पाए गए जो कि 29.38 प्रतिशत ज्यादा है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसीबी के जयपुर मुख्यालय भेजी गई जहां आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब मुकदमे की विस्तृत जांच एसीबी की स्पेशल यूनिट के एएसपी आशीष कुमार करेंगे। गौरतलब है कि आरोपी नटवर पारीक वर्तमान में पारीक चौक में निवास करता है और राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है।