नापासर-देशनोक मार्ग पर लगातार दूसरे दिन हादसा


- कार बेकाबू होकर ट्रांसफॉर्मर से टकराई , बिजली के तार गिरे
बीकानेर , 28 मई। बीकानेर के नापासर से देशनोक की ओर जाने वाले मार्ग पर दो दिन में दो सड़क हादसे हो गए। बाइक सवार युवक की सोमवार शाम को तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई थी। लगातार दूसरे दिन मंगलवार रात 9:30 बजे एक एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गोलाई के भीतर बने बिजली के ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई।कार में सवार व्यक्ति को मामूली चोट आई है। दरअसल, सड़क पर बने मोड के पास ही ट्रांसफॉर्मर लगा है, जिससे हादसे हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर हटाने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।




ट्रांसफॉर्मर से टकराई कार
मंगलवार रात हुए हादसे में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गोलाई के भीतर बने बिजली के ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रांसफॉर्मर चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति को मामूली चोट ही आईं। उस समय बिजली चालू थी। घटना के तुरंत बाद मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया।


स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के समय से ही स्पीड ब्रेकर की मांग की जा रही थी। विभाग, ठेकेदार और स्थानीय अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
नापासर थाने के हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल बिजली कटवाई और बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलवाया। बिजली घर से लाइनमैन मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के कार्य में जुट गए। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत स्पीडब्रेकर नहीं बनने की स्थिति में फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है।