देश में एक्टिव केस 1000 पार, अब तक 11 की मौत, फिर लौट रहा है कोरोना का कहर!


Corona Case: नई दिल्ली , 28 मई। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. बुधवार सुबह तक देश में कुल 1047 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 की वजह से अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं, और कई राज्यों में स्वास्थ्य सेवाएं सतर्क हो गई हैं।




महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे केस
महाराष्ट्र में 66 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 31 केस मुंबई से हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 325 तक पहुंच गए हैं. मुंबई के जे.जे. हॉस्पिटल में 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. स्थिति को देखते हुए बीएमसी और स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है.


उत्तर प्रदेश में भी केस बढ़े
उत्तर प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक है. पहले जहां 15 एक्टिव केस थे, अब यह संख्या बढ़कर 25 हो गई है. गाजियाबाद में 4 महीने का एक बच्चा भी संक्रमित पाया गया है. यहां 13 लोग होम आइसोलेशन में हैं. जबकि एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. राज्य सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट रहने और कोविड गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
राजस्थान में 7 नए संक्रमित
राजस्थान में भी 7 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जोधपुर में एक नवजात सहित कई मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं, जिससे राज्य सरकार सतर्क हो गई है.
कई राज्यों में नहीं है कोई केस, फिर भी सतर्क रहने की सलाह
अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है. हालांकि, बिहार में भी अब कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. इस बीच, कोरोना से हाल ही में महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत की रिपोर्ट सामने आई है, जबकि 305 मरीजों ने इस दौरान वायरस को मात दी है.