एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला बने कांग्रेस के प्रदेश सचिव


चुरु , 3 अप्रैल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने चूरू के एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया ।



एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला की नियुक्ति पर चूरू जिला कांग्रेस कमेटी (विधि प्रकोष्ठ) के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सद्दाम हुसैन, एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित, एडवोकेट अनिश खान, एडवोकेट सुरेश कुमार आर्य, एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया, एडवोकेट मंगल सिंह, एडवोकेट कन्हैयालाल गुर्जर, एडवोकेट बिलाल खान, एडवोकेट चंद्रभान, एडवोकेट बजरंग लाल, एडवोकेट गौरीशंकर, समीर खान सहित अधिवक्ताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

