कृषि विभाग की टीम ने किया सरसों की फसल का निरीक्षण,5 से 30 नवंबर तक होगी एलपीजी आईडी की सीडिंग

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

बीकानेर, 4 नवंबर। कृषि विभाग की टीम द्वारा सोमवार को खाजूवाला के 6 केवाईडी क्षेत्र में सरसों की फसल का निरीक्षण किया गया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि पानी लगाने से जल रही सरसों की फसल को बचाने के लिए विभाग की टीम द्वारा किसानों को आवश्यक उपचार बताए गए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

उन्होंने बताया कि सरसों के निरीक्षण के दौरान उसमे फंगस जनित बीमारी जड़ गलन पाई गई। इसके उपचार के लिए यूरिया के साथ 500 ग्राम कारबन्डाजीम प्रति बीघा पानी लगने के बाद उपचार के रूप में एवं जहां पानी लग गया है। वहां पर वीटा वैक्स पावर या कारबन्डाजीम 0.2% का छिड़काव करने का किसानों को सुझाव दिया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी के साथ क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल, उपनिदेशक (पौध व्याधि) प्रेमाराम, उपनिदेशक (सांख्यिकी) डॉ मानाराम जाखड़, सहायक निदेशक भैराराम गोदारा उपस्थित रहे। स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी सुभाष तथा पवन गोदारा ने टीम का प्रभावित क्षेत्र के किसानों के यहां भ्रमण करवाया।
===================

mmtc
pop ronak

एनएफएसए लाभार्थियों को रसोई गैस सब्सिडी के लिए करवानी होगी एलपीजी सीडिंग

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

5 से 30 नवंबर तक होगी एलपीजी आईडी की सीडिंग

बीकानेर, 4 नवंबर। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजनान्तर्गत जरुरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। बजट घोषणा 2024-25 से इसका दायरा बढाते हुए एनएफएसए के लाभार्थियों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपए में प्राप्त करने के लिए एनएफएसए राशन कार्ड के सभी सदस्यों के आधार एवं परिवार में उपलब्ध समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करवाया जाना अनिवार्य है।

उचित मूल्य दुकान पर पोस मशीन से होगी सीडींग

उन्होंने बताया कि सीडिंग के लिए संबंधित उपभोक्ता को 5 से 30 नवंबर 2024 तक नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर पोस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएस परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की करवाई जानी है। यह 17 अंकों की आईडी संबंधित गैस एजेंसी की ओर से जारी बिल वाउचर में प्रदर्शित है।
इसी अवधि में राशनकार्ड में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से अनिवार्य रुप से इस अवधि में करवाई जानी है।

दुकानदार सीडिंग के उपरांत ही करें राशन वितरण
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार एनएफएसए परिवार के सभी सदस्यों की आधार, एलपीजी आईडी एवं ई केवाईसी की सीडिंग उपरांत गेहूं का वितरण निर्धारित प्रावधानुसार लाभार्थियों को किया जाए। इस अभियान के लिए रसद विभाग की ओर से सभी एनएफएसए परिवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं वॉइस मैसेज भिजवाए जा रहे हैं।
========

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *