डॉ नंदकिशोर पुरोहित को अखंड भारत रत्न अवॉर्ड

shreecreates

बीकानेर, 28 दिसंबर। अखंड भारत रत्न अवॉर्ड बीकानेर के द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित; पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकारद्ध को नई दिल्ली के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित सातवां कन्वोकेशन और अवार्ड कॉन्फ्रेंस में दिया गया। डॉ. पुरोहित को सम्मान स्वरूप अखंड भारत रत्न अवार्ड का सर्टिफिकेट,स्मृति चिन्हए मेंडल व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । डॉ पुरोहित का सम्मान करने वालो में प्रमुख रूप से मिथिलेश कुमार कठेरिया, राज्यसभा सांसद राम बहादुर दुबे केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, ब्रह्म ऋषि गौरी शंकराचार्य नेपाल, सुरेश चंद्र चौधरी एमएलसी प्रयागराज, तपन ककुट्टी इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ ने किया ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

डॉ नंदकिशोर पुरोहित को यह सम्मान पूरे भारत में ज्योतिष ,वास्तु और संस्कृत के विषय का प्रचार प्रसार करने पर संपूर्ण भारत के ज्योतिषियों , वास्तु शास्त्रियों, संस्कृत के वरिष्ठ विद्वानों को एकजुट करने और इन्हीं क्षेत्रों में किए गए विशिष्ट कार्य के उपलक्ष्य में दिया गया। डॉ पुरोहित लगभग 27 सालों से भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके पूरे भारत को एकजुट करने व एकता,अखंडता, संप्रभुता बनाए रखने का कार्य किया । डॉ पुरोहित इससे पर्व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं । कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय फाउंडेशन व इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

pop ronak

इस अवसर पर डॉ. नंदकिशोर पुरोहित ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में जिन विद्वानों का योगदान रहा और आने वाले समय में भारत की स्थिति पूरे विश्व पटल पर अपनी शक्तिशाली और समृद्धिशाली स्थिति रहेगी। इस पर ग्रह नक्षत्र की क्या स्थिति रहेगी इस पर अपना वक्तव्य दिया । डॉ पुरोहित अगला लक्ष्य पूरे विश्व को एकजुट करना है। वसुदेव कुटुंबकम के शब्दों को चरित्रार्थ करने पर बल दिया । कार्यक्रम में पूरे भारत से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले 27 विशिष्ट व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *