मदुरै तेरापंथ भवन में अक्षय तृतीया महोत्सव कार्यक्रम हर्षो उल्लास के साथ संपन

shreecreates

मदुरै , 10 मई। स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रश्मि कुमार जी एवं मुनि श्री प्रियांशु कुमार जी के पावन सानिध्य में अक्षय तृतीया महोत्सव वर्षीतप पारणा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रारंभ में मुनि श्री जी ने नमस्कार महामंत्र एवं ॐ ऋषभाय नम: का जाप कराया। तेरापंथ महिला मंडल के मंगलाचरण से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार जीरावला ने स्वागत भाषण देते हुए आगुंतुकों का स्वागत किया।

pop ronak

मुनि श्री रश्मि कुमार जी ने सभा को संबोधित करते हुए अक्षय तृतीया पर विशेष प्रकाश डालते हुए फ़रमाया की प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का सभी धर्मों में आदर के साथ नाम लिया जाता है, एवं कई पुराणों मे ऋषभ भगवान का नाम जगह जगह जिक्र किया गया है, साथ ही साथ भाई बहिनों को मुनि श्री जी ने संकल्प कराया है।

ऋषभ भगवान में आपकी स्तुति करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूँ। आप की स्तुति मेरे लिए आरोग्य बोधी एवं समाधि दायक बने, आप कल्याणकारी वह मंगलकारी है, मेरे लिए जो योग्य हो उस पथ पर चलने के लिए मार्ग दर्शन दीजिए, आप मेरे अंतर में रहे आप की याद मेरे दिल में सदा बनी रहे।

कार्यक्रम दरमियान शिवाकासी महिला मंडल की गीतिका, ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा संवाद, शिवकाशी से वरिष्ठ श्रावक नौरत्नमल डागा, इरोड सभा अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मदुरै ते.म.म.द्वारा गीतिका, उपासक नैनमल कोठारी, कन्या मंडल द्वारा शानदार संवाद की प्रस्तुति, अल्का पालगोता ढेलड़िया द्वारा मधुर गीतिका , दक्ष नाहटा, हर्षित सेठीया , वर्षीतप तपस्वीनी बहिन प्रभा नाहटा, उपासक धनराज लोढ़ा,तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ,अमृत चोपड़ा, धीरज दुगड़, पवन चोपडा, हर्ष भटेरा द्वारा गीतिका, सरोज लोढ़ा आदि ने अपने भाव रखे।

कार्यक्रम में इरोड, कालीकट, शिवकाशी, कोविलपट्टी, सात्तूर, आदी क्षेत्रों से मेहमान पधारे थे। बाहर गांव से पधारे अतिथियो एवं मदुरै एचडीआई जैन स्कूल पसुमलाई की चेयरमैन प्रगना रुपानी, एवं वर्षीतप तपस्वी बहिन प्रभा नाहटा का मदुरै ते. सभा द्वारा जैन दुपट्टा से सभा के पदाधिकारिओ ने सम्मान किया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि से प्रियांशु कुमार जी ने किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन सभा के मंत्री अभिनंदन बागरेचा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *