शीतलहर खत्म होने के साथ ही कलेक्टर ने दिए आदेश, कल से बदलेगा टाइम


फिर पुराने समय से चलेंगे सभी स्कूल



बीकानेर , 27 जनवरी। बीकानेर में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया था, लेकिन अब जिला कलेक्टर ने एक बार फिर पुराने समय से ही स्कूल शुरू करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, शीतलहर के चलते शिक्षा विभाग ने ही जिला कलेक्टर को स्कूल समय परिवर्तन करने और स्कूल की छुट्टी देने का अधिकार दिया था। ऐसे में बीकानेर में सभी स्कूलों का समय सुबह 10 से 3 बजे के बीच कर दिया गया था। इस आदेश को कलेक्टर ने वापस लेते हुए पुराने समय से ही स्कूल चलाने के निर्देश दिए हैं।



जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में शीतलहर का प्रभाव कम होने को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, सीबीएसई विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों के शैक्षणिक समय में बदलाव के आदेश दिए थे, इस आदेश को अब वापस लिया गया है। ऐसे में सभी सरकारी स्कूलों में पुराना समय कल से ही शुरू हो जाएगा।
निजी स्कूलों में समय परिवर्तन के आदेश प्रिंसिपल अपने स्तर पर जारी करेंगे। दरअसल, प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी सुविधा के अनुसार स्कूलों के समय में परिवर्तन करेंगे। दूर दराज से आने वाले बच्चों के समय में एक-दो दिन में परिवर्तन हो जाएगा। वहीं अधिकांश निजी स्कूलों ने भी मंगलवार से ही समय परिवर्तन के आदेश कर दिए हैं।