जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में पिछले पंद्रह दिन से ड्राइविंग लाइसेंस के सभी काम रुके आमजन परेशान

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर , 6 जून। डीटीओ कार्यालय की ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में रिन्यूअल, डुप्लीकेट,वाहन श्रेणी एडिशन और भारी वाहन चलाने के लिए hmv ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सैंकड़ों आवेदन हो रखे हैं। लेकिन विभाग के सारथी पोर्टल पर “एरर” के कारण सभी आवेदन अप्रूवल नही हो पा रहे हैं और आवेदको को ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट नही मिल पा रहा हैं। इससे सीनियर सिटीजन, महिलाएं , दिव्यांग और युवा ज्यादा परेशान हैं। ये लोग ड्राइविंग लाइसेंस के अभाव में अपने काम काज पर नही जा पा रहे हैं।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

इधर प्रत्येक मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिस के सघन जांच अभियान में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण लोगों को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है तो दूसरी तरफ परिवहन विभाग के अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों की परेशानी पर कोई ध्यान नही दे रहे।

mona industries bikaner

इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने परिवहन शासन सचिव को पत्र लिखकर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदको की इस प्रमुख समस्या को शीघ्र सुलझाने का अनुरोध किया ऐसा नहीं होने पर बीकानेर आगमन पर उप मुख्य मंत्री एवं परिवहन विभाग के मंत्री को ज्ञापन देने का भी लिखा।

shree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *