मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन व निर्वाचन व्ययों की दरें निर्धारित

मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

चूरू, 19 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची में अनुमोदन के पश्चात विद्यालयों के क्रमोन्नत हो जाने व वर्तमान भवन के नाम में परिवर्तन हो जाने के फलस्वरूप संशोधन किया गया है।

mmtc
pop ronak

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी द्वारा जारी आदेशानुसार संशोधन के बाद तारानगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 133 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चंगोई मिखाला, बूथ संख्या 144 का नाम श्री संघ ओसवाल पंचायत भवन तारानगर किया गया है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

इसी क्रम में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 154 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चौधरी का कुआं, सरदारशहर एवं चूरू विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 80 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बायां भाग सिरसली, बूथ संख्या 81 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग सिरसली, बूथ संख्या 228 का नाम शहीद असलम खान राजकीय प्राथमिक विद्यालय राणासर तथा रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 71 का नाम महादेव जालान राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक रतनगढ़ किया गया है।

इसी प्रकार सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 29 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भवन दायां भाग रामनगर बस्ती जोगलसर, बूथ संख्या 30 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भवन मध्य भाग रामनगर बस्ती जोगलसर, बूथ संख्या 31 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भवन बायां भाग रामनगर बस्ती जोगलसर, बूथ संख्या 58 का नाम लक्ष्मी नारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन कमरा नंबर 23 साण्डवा, बूथ संख्या 59 का नाम लक्ष्मी नारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन पूर्वी भाग साण्डवा, बूथ संख्या 60 का नाम लक्ष्मी नारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन पश्चिमी भाग साण्डवा, बूथ संख्या 88 का नाम श्री खूबचंद बांठिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम भवन दायां भाग बीदासर, बूथ संख्या 89 का नाम श्री खूबचंद बांठिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम भवन बायां भाग बीदासर, बूथ संख्या 149 का नाम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन मारोठिया किया गया है।
—–
निर्वाचन व्ययों की दरें निर्धारित

चूरू, 19 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान निर्वाचन व्ययों की दरें निर्धारित की हैं। जारी आदेशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के मध्य विचार-विमर्श के पश्चात निर्वाचन व्ययों की दरें निर्धारित की गई हैं। निर्वाचन व्ययों में शहरी क्षत्र में कार्यालय किराया 300 रुपए प्रति कमरा प्रति दिन, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यालय किराया 100 रुपए प्रति कमरा प्रति दिन, छोटा कम्पलीट माइक सेट मय मशीन बेट्री माउथ पीस 450 रुपए प्रति सेट, अतिरिक्त स्पीकर होर्न 75 रुपए प्रति नग, अतिरिक्त माउथ पीस 50 रुपए प्रति नग, गिटार 250 रुपए प्रति दिन, बैंड पार्टी 5000 रुपए प्रतिदिन, मंच (20×20 पोडियम) 8600 रुपए प्रतिदिन, पण्डाल मय पाइप 4 रुपए प्रति वर्ग फुट, कपड़े का बैनर 5 रुपए प्रति वर्ग फुट, कपड़े का झंडा 20 रुपए प्रति वर्ग फुट, प्लास्टिक के झंडे 10 रुपए प्रति वर्ग फुट, हैण्डबिल व पम्पलेट 500 रुपए प्रति हजार प्रतियां, झण्डी 5 रुपए प्रति झण्डी, पोस्टर 2600 रुपए प्रति हजार, होर्डिंग्स 20×10 बिना फ्रेम 13 रुपए प्रति वर्ग फुट, होर्डिंग्स 20×10 वुडन फ्रेम 21 रुपए प्रति वर्ग फुट, कट आउट (लकड़ी/लोहे के ) छोटा 25 रुपए प्रति वर्ग फुट, कट आउट (लकड़ी/लोहे के ) बड़ा 20 रुपए प्रति वर्ग फुट, कट आउट (प्लास्टिक) 10 रुपए प्रति वर्ग फुट, वीडियो कैसेट मय वीडियोग्राफर 1000 रुपए प्रति कैसेट, ऑडियो कैसेट 150 रुपए प्रति कैसेट, गेट का निर्माण 2100 रुपए प्रति गेट, तोरण गेट का निर्माण 1000 रुपए प्रति गेट, जीप भाड़ा 2800 रुपए प्रतिदिन मय डीजल, महेन्द्रा पिकअप किराया 2800 रुपए प्रतिदिन मय डीजल, टेम्पो भाड़ा 1100 रुपए प्रतिदिन मय डीजल, ट्रक भाड़ा 3500 रुपए प्रतिदिन मय डीजल, सूमा/क्वालिस/इनोवा/सफारी/ स्कार्पियो/ जायलो आदि का भाड़ा 5000 रुपए प्रतिदिन मय डीजल, कार भाड़ा 3000 रुपए प्रतिदिन मय डीजल, थ्री व्हीलर/ई-रिक्शा 1000 रुपए प्रतिदिन मय डीजल एवं साईकिल रिक्शा 500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार होटल कमरा किराया ए.सी 1000 रुपए प्रतिदिन, होटल कमरा किराया नॉन एसी 600 रुपए प्रतिदिन, गेस्ट हाउस कमरा किराया 300 रुपए प्रतिदिन, वेतन ड्राईवर 600 रुपए प्रतिदिन, वेतन ड्राईवर 7000 रुपए प्रतिमाह, कुर्सी किराया (प्लास्टिक) 7 रुपए प्रतिदिन, सौफा 200 रुपए प्रतिदिन, कुर्सी वीआईपी 50 रुपए प्रतिदिन,नगर निगम प्राधिकारियों से होर्डिग्स साईट का भाड़ा शुल्क नगरपालिका की अनुबन्धित संबंधित फर्म द्वारा निर्धार्रित दरें, चाय 5 रुपए प्रति चाय, कॉफी 10 रुपए प्रति कॉफी, कचौरी/समौसा 12 रुपए प्रति कचौरी/समोसा, जलेबी 150 रुपए प्रति किलोग्राम, लड््डू 150 रुपए प्रति किलोग्राम, बर्फी मावा 400 रुपए प्रति किलोग्राम, बर्फी काजु 600 रुपए प्रति किलोग्राम, भोजन थाली (रोटी, सब्जी, मिठाई ) 80 रुपए प्रति किलो थाली, नाश्ता (4 पुड़ी सब्जी/2 भटूरा छोला) 30 रुपए प्रति प्लेट, लकडी की टेेबल (2-5 x5) 30 रुपए प्रति टेबल, कार्पेट 2 रुपए प्रति वर्ग फुट, टेबिल पोस 21 रुपए रुपए प्रति नग, पंखा किराया 110 रुपए प्रति नग, कूलर किराया 305 रुपए प्रति नग, कूलर बड़ा किराया 700 रुपए प्रति नग, टयूब लाईट 17 रुपए प्रति नग, फलोरासेन्ट टयूब सेट (1*40 okV वाट) 45 रुपए प्रतिदिन, फलोरासेन्ट टयूब सेट (2*40 वाट) 55 रुपए प्रति दिन, बल्ब 100 वाट 11 रुपए प्रति दिन, बल्ब 200 वाट 13 रुपए प्रतिदिन, बल्ब 1000 वाट 20 रुपए प्रतिदिन, टेबल फेन (400 एमएम/450एमएम) 83 रुपए प्रति दिन, सिलिंग फेन 1200 एमएम 55 रुपए प्रतिदिन, सिलिंग फेन 1400 एमएम 55 रुपए प्रतिदिन , पेडेसटल फेन 500 एमएम 132 रुपए प्रतिदिन, एयर सरकुलेटर फेन 600 एमएम 165 रुपए प्रतिदिन, मरकरी लाईट 500 वॉट 105 रुपए प्रति नग, जनरेटर किराया 5 किलो वॉट 1150 रुपए प्रतिदिन,जनरेटर किराया 15 किलो वॉट 2350 रुपए प्रतिदिन, जनरेटर किराया 25 किलो वॉट 2800 रुपए प्रतिदिन, जनरेटर किराया 40 किलो वॉट 3400 रुपए प्रतिदिन, जनरेटर किराया 82 किलो वॉट 4500 रुपए प्रति दिन, कनात 110 रुपए प्रति नग, दरी 50 रुपए प्रति नग, बस किराया मिनी बस 5600 रुपए प्रतिदिन, बस किराया बड़ी बस 9100 रुपए प्रतिदिन, मिनरल वाटर ब्रांडेड ( मिनरल वॉटर एक लीटर 20 रुपए प्रति नग, मिनरल वॉटर दो लीटर 30 रुपए प्रति नग, मिनरल वॉटर 200 मिली पाउच 5 रुपए प्रति नग) , सामान्य बोतल बंद मिनरल वॉटर नोन ब्रांडेड ( मिनरल वॉटर 1 लीटर 10 रुपए प्रति नग, मिनरल वॉटर 2 लीटर 20 रुपए प्रति नग, मिनरल वॉटर 200 मिली पाउच 3 रुपए प्रति नग, मिनरल वॉटर 500 मिली 5 रुपए प्रति नग) , पानी कैम्पर 15 लीटर 20 रुपए प्रति नग, प्लाास्टिक ड्रम 200 लीटर पानी संग्रहण 200 रुपए प्रति नग, पानी टेंक 500 लीटर 221 रुपए प्रति नग, मोटर साइकिल किराया 100 रुपए प्रति घंटा की दर निर्धारित की गई है।

इसी क्रम में साफा 50 रुपए प्रति नग,गद्दा 10 रुपए प्रति नग, फूलमाला छोटी 10 रुपए प्रति नग, फूलमाला साधारण बड़ी 35 रुपए प्रति माला, फूलमाला सजावट 5 रुपए प्रति फुट, लेक्चर स्टेण्ड किराया 100 रुपए प्रति नग, फलेक्स शीट बिना फ्रेम 7 रुपए प्रति वर्ग फुट, फलेक्स शीट आइरन फ्रेम 22 रुपए प्रति वर्ग फुट, डीजे वाहन के साथ 500 रुपए प्रति घंटा, ढोल वादक के साथ 400 रुपए प्रति घंटा, रीबन 5 रुपए प्रति नग, दुपट्टा/मफलर 6 रुपए प्रति नग, सेब 60 रुपये प्रति किलोग्राम, केला 20 रुपए प्रति किलोग्राम, पकौड़ी/बड़ा 100 ग्राम 10 रुपए प्रति प्लेट, तकनीकी कार्मिक 283 रुपए प्रतिदिन, मंच 21 रुपए प्रति वर्ग फुट, मंच (वीआईपी कुर्सी/सौफा एवं सजावट) 44 रुपए प्रति वर्ग फुट, पाटा/ तख्ता किराया 50 रुपए प्रति नग प्रतिदिन, तिरपाल किराया 2 रुपए प्रति वर्ग फुट प्रतिदिन, बिस्किट छोटा पैकेट 5 रुपए प्रति पैकेट, नमकीन 150 रुपए प्रति किलो, शॉल/ चुनरी 200 रुपए प्रति नग, वॉटर प्रुफ टेंट 6 रुपए वर्ग फुट, एसी 800 रुपए प्रति दिन, टोपी 3 रुपए प्रति टोपी, कोल्ड डिं्रक बाजार दर एमआरपी, एलईडी 105 रुपए प्रति लाईट, मास्क पांच रुपए, सेनिटाईजर एमआरपी पर, सेनिटाईजर स्टैण्ड बीस रूपए, सोडियम हाईपो क्लोराईट छिड़काव 5 रुपए प्रति वर्ग फुट, थर्मल मशीन किराया 100 रुपए प्रतिदिन, थर्मल मशीन ऑपरेटर चार्जेस 400 रुपए प्रतिदिन, फोटो कॉपी पेपर ए4 ( 75 जीएसएम) रिम 170 रुपए प्रति रिम, फोटो कॉपी पेपर एफएस ( 75 जीएसएम) 200 रुपए प्रति रिम, लेपटॉप 331 रुपए प्रतिदिन, कैमरा 221 रुपए प्रति दिन, पेन ड्राइव 16 जीबी 360 रुपए प्रति नग, पेन ड्राइव 32 जीबी 440 रुपए प्रति नग, यूपीएस बैटरी 100 रुपए प्रति नग, कॉटरेज प्रिंटर नई 1500 रुपए प्रति नग, कैंची स्टील (10 इंच) 42 रुपए प्रति नग, टोर्च (3 सेल) एवरैडी तांबा बोडी 429 रुपए प्रति नग, टोर्च बल्ब (3.3) फीलीप्स 17 रुपए प्रति नग, बेरीकेडिंग/गाार्ड रेल ( 4.5 फुट ऊंचाई ) 9 रुपए प्रति फुट, घोड़ी किराया 1100 रुपए प्रति कार्यक्रम, हाथी किराया 5100 रुपए प्रति कार्यक्रम, एलईडी स्क्रीन 42 इंच 500 रुपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 50 इंच 600 रुपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 55 इंच 700 रुपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 60 इंच 800 रुपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 65 इंच 900 रुपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 70 इंच 1000 रुपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 75 इंच 1100 रुपए रूपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 80 इंच 1200 रुपए प्रतिदिन, एलईडी स्क्रीन 85 इंच 1300 रुपए प्रतिदिन, पानी का टेंकर 700 रुपए प्रति टेंकर, ट्रैक्टर बिना ट्रौली 300 रुपए प्रति घंटा, बौलेरो केम्पर 2500 रुपए प्रतिदिन, जेसीबी 800 रुपए प्रति घंटा, अतिरिक्त स्पीकर 200 रुपए प्रति नग, ड्रोन कैमरा मय ऑपरेटर 2500 रुपए प्रतिदिन, ट्रैक्टर मय ट्रौली 1000 रुपए प्रति घंटा, साउण्ड सिस्टम बड़ा 400 रुपए प्रतिदिन, विभिन्न प्रकार के फूलों की माला 100 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई हैं। समाचार-पत्रों, टीवी एवं अन्य मीडिया की दरों हेतु डीएवीपी/ डीआईपीआर द्वारा स्वीकृत विज्ञापन दरें लागू होंगी।

संकल्प -पत्र भरवाने के निर्देश

चूरू, 19 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान, जयपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता बढ़ाने के क्रम में तथा आवश्यक रूप से मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप नोडल अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने आदेश जारी कर सभी विभागाध्यक्षों, राजकीय व गैर राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों व संबंधित मतदाताओं, प्रत्येक निजी व राजकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक, जो मतदाता है, से संकल्प -पत्र भरवाने के निर्देश दिए हैं।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *