अमृत महोत्सव एवम् नववर्ष अभिनन्दन समारोह 07 जनवरी को

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

 

बीकानेर, 31 दिसम्बर । सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी समिति द्वारा दिनाँक 07 जनवरी 2024 को प्रातः 10:30 बजे से अमृत महोत्सव एवम् नववर्ष अभिनन्दन समारोह का आयोजन शिव मन्दिर प्रन्यास, मूर्ति सर्किल के पास, सेक्टर 4 जयनारायण व्यास नगर पर किया जायेगा । आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर स्वयं के इस समारोह को सफल बनाये ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस समारोह में जिन सदस्यों ने जनवरी 2024 तक 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है उन्हें सम्मानित किया जायेगा । समारोह को रोचक बनाने के लिए काव्य पाठ का आयोजन भी होगा जो सदस्य गीत, कविता, गजल आदि का वाचन करने के इच्छुक है वे अपनी सहमति 9414146550 वॉट्सएप्प पर दिनाँक 02 जनवरी तक भेजने का श्रम करें।

pop ronak

07 जनवरी 2024 को होने वाले अमृतमहोत्सव एवं नववर्ष अभिनन्दन समारोह में 75 वर्ष की आयु प्राप्त सदस्य प्रेमप्रकाश पांडे, परशुराम तिवाड़ी, गोपाल सिंह, मोहन राम चौधरी, राजेन्द्र कुमार महात्मा, राजेंद्र कुमार गर्ग, दुर्गा दास चूरा, तरुण कुमार सोलंकी, महेश सिंह भदौरिया, श्रीमती रेखा ऐरन, श्रीमती सुधा शर्मा उपरोक्त सभी 11 सदस्यों का सम्मान होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *