बाफना स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मुख नवकार मंत्र का सस्वर पाठ किया


बीकानेर , 9 नवम्बर। बाफना स्कूल के सीईओ डॉ पी.एस. वोहरा ने बताया कि विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में विश्व शांति और कल्याण हेतु नवकार महामंत्र का सस्वर पाठ किया गया। इस सस्वर मंत्र के गायन में बाफना स्कूल की पूर्व छात्रा अलका बैद और पूर्व छात्र सुमति राज बैद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख अपनी प्रस्तुति दी जो स्कूल और बीकानेर के लिए गौरव की बात है।



उन्होंने बताया कि इस समारोह में अपनी प्रस्तुति हेतु दोनों पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा जैन समाज के प्रमुख और प्रसिद्ध सामाजिक संगठन “जीटो ” को अपनी आवाज में मंत्र की रिकॉर्डिंग भेजी गई। देश के अनेक प्रतिभागियों में से कुछ श्रेष्ठ गायकों को मौका दिया गया जिसमें अलका बैद और सुमति राज बैद शामिल किए गए।



उन्होंने बताया कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन “जीटो ” द्वारा भारत के 6000 से अधिक स्थानों और 108 देशों में एक साथ प्रातः 8:01 से 9:36 तक सामूहिक जाप किया गया। आयोजन का उद्देश्य नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से विश्व में शांति और सद्भाव को फैलाना है।