जैन संतो पर हुई लूंट व मारपीट की घटना के संदर्भ में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

shreecreates
  • सिंगोली में जैन संतो पर हुए हमले की घटना पर जताया रोष

बीकानेर , 18 अप्रैल। मध्यप्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली के पास गांव कछौला में जैन संतो पर हुए हमले के विरोध में जैन महासभा ने अध्यक्ष विनोद बाफना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष बाफना ने बताया कि जैन समाज के मुनिराज विहार करते हुवे दिनांक 13 अप्रैल को जावद विधानसभा क्षेत्र में सिंगोली के पास कछोला ग्राम के हनुमान मन्दिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुवे थे। रात्रि में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा उनसे लूटपाट के इरादे से मारपीट की गई एवं संतो को बुरी तरह से पीटा गया। ज्ञापन सौंपते हुए महामंत्री मेघराज बोथरा ने कहा कि इस घटना से जैन समाज में रोष है। संयम, त्याग एवं अहिंसा के सिद्धान्तों को मानने वाले जैन संतो पर एसा हमला जगण्य अपराध है। जैन समाज का मध्यप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से यह आग्रह है कि एसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि जैन साधु एवं साध्वी राष्ट्रीय धरोहर है, इनकी सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार का है।दुलीचंद बच्चा ने कहा कि यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है।इस घटना की निष्पक्ष जांच प्रशासन करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी हे उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करते है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ पर अंकुश लग सके और पुनरावृति न हो सके।

pop ronak

विजय बाफना ने कहा कि जैन धर्म हमें दया , करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है और इस तरह की हिंसक घटनाएँ हमारे उन आदर्शों को ठेस और हृदय को पीड़ा पहुंचती हैं। अहिंसा को परम धर्म मानकर समस्त मानवता और सभी जीवो के कल्याण हेतु अपना जीवन जीने वाले संतों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुख साता की प्रार्थना करते है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने प्रतिनिधि मण्डल को यह आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को उनके द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री मेघराज बोथरा, पूर्व अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, सह-मंत्री विजय बाफना, दूलीचन्द बुच्चा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *