अनिल सुराणा अध्यक्ष, विक्रम भुगड़ी सचिव, भक्ति भाव से की स्नात्रपूजा
बीकानेर, 11 अगस्त। खरतरगच्छ आचार्यश्री जिन मणि प्रभ सागर सूरीश्वरजी की प्रेरणा से अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद की बीकानेर ईकाई की ओर से जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ स्थापना दिवस पर शिवबाड़ी के गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर स्नात्र पूजा की गई तथा आम सभा में संगठन की दोनों इकाइयों की वर्ष 2024 से 2027 तक की कार्यकारिणी गठित की गई।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल सुराणा ने बताया कि खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों, खरतरगच्छ युवा परिषद, खरतरगच्छ महिला परिषद ने भक्ति भाव के साथ स्नात्र पूजा की। स्नात्र पूजा की जाएगी। स्नात्र पूजा समन्वयक श्रीमती सुनीता नाहटा व पवन खजांची के नेतृत्व में भगवान महावीर, पार्श्वनाथ की वंदना की गई तथा शांति कलश स्थापित कर प्राणी मात्र के जीव के कल्याण व मंगल की प्रार्थना की गई।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर की आम सभा में निर्वतमान अध्यक्ष राजीव खजांची ने अपने कार्यकाल में किए गए धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों, ज्ञान वाटिका के माध्यम से बीकानेर के 51 जिनालयों में रविवारीय स्नात्र पूजा अभियान, मंदिर शुद्धिकरण अभियान में भागीदारी सहित अनेक गतिविधियों से अवगत करवाया।
नई कार्यकारिणी ने नवकार महामंत्र के जाप, भगवान महावीर व श्री गंगेश्वर पार्श्वनाथ की स्तुति वंदना के बाद शपथ ग्रहण ग्रहण की। नई कार्यकारिणी में अनिल सुराणा-अध्यक्ष, विक्रम सिंह भुगड़ी-मंत्री, अनिल पारख-कोषाध्यक्ष, धमेन्द्र खजांची कमल सेठिया उपाध्यक्ष, अरिहंत नाहटा व अंकित गुलगुलिया सह सचिव, तरुण डागा-सह कोषाध्यक्ष, दीपक बच्छावत संगठन मंत्री, पंकज गुलगुलिया सह संगठन मंत्री, धवल नाहटा प्रचार प्रसार मंत्री मनोनीत किए गए।
श्री खरतरगच्छ महिला परिषद की बीकानेर शाखा में श्रीमती मनीषा खजांची अध्यक्ष, सुशीला धारीवाल उपाध्यक्ष, लीलादेवी बेगानी मंत्री, श्रीमती शांति देवी नाहटा कोषाध्यक्ष, श्रीमती राजश्री छाजेड़ कोषाध्यक्ष व श्रीमती कुसुम खजांची प्रचार प्रसार मंत्री की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर खरतरगच्छ का धर्म चेतना गीत गाया गया ।