उदयरामसर दादाबाड़ी में वार्षिक ध्वजारोहण में दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ पूजा, बच्चों ने किया दर्शन-वंदन
बीकानेर, 15 दिसम्बर। उदयरामसर की दादाबाड़ी में रविवार को वार्षिक ध्वजारोहण बीकानेर मूल की साध्वीश्री प्रभंजनाश्रीजी व चिदयशाश्रीजी महाराज के नेतृत्व में उदयरामसर दादाबाड़ी में वार्षिक ध्वजारोहण भक्ति संगीत के साथ आयोजित किया गया ।
जिन शासन सेवा ग्रुप के बच्चों ने रांगड़ी के चौक के सुगनजी महाराज का उपासरा से चैत्य परिपाटी के तहत प्रस्थान कर रेल दादाबाड़ी, तुलसी विहार के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर, आसोपा जैन मंदिर व उदयरामसर दादाबाड़ी में दर्शन वंदन किया । ग्रुप के पवन खजांची ने बताया कि पांच मंदिर में दर्शन के दौरान अनेक श्रावकों ने बच्चों का प्रभावना से अभिनंदन किया।
वार्षिक ध्वजारोहण का लाभ भीखमचंद नाहटा परिवार ने लिया। उदयरामसर दादाबाड़ी में पूजा, ध्वजारोहण व भक्ति संगीत कार्यक्रम में श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल सहित अनेक बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर व उदयरामसर के श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया।