विराट कोहली के हेलमेट पर बाउंसर लगी तो कांप उठीं अनुष्का शर्मा, पति के लिए दिखा डर और प्यार!


नई दिल्ली , 24 मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले में एक पल ऐसा आया जिसने हर किसी की धड़कनें बढ़ा दीं। विराट कोहली को हेलमेट पर बाउंसर लगी, लेकिन उन्होंने फौरन खुद को संभाल लिया और बिना घबराए बल्लेबाजी जारी रखी। फैंस को राहत मिली, लेकिन स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के चेहरे पर डर साफ नजर आया।




जैसे ही गेंद विराट के सिर पर लगी, अनुष्का शर्मा के चेहरे की बेचैनी कैमरे में कैद हो गई। हाथ मुंह पर रखे हुए उनकी आंखों में डर और प्यार दोनों झलक रहे थे। सोशल मीडिया पर यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- ‘जब विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगी तो अनुष्का शर्मा घबरा गईं।’


टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद वृंदावन पहुंचे थे दोनों कुछ हफ्ते पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 14 साल लंबे सफर को याद करते हुए एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट भी लिखा। इसके बाद अनुष्का और विराट ने वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हरा दिया। टॉप-2 में जगह बनाने के लिए जीत की तलाश कर रही RCB अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद भी असमंजस में है। विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड कोहली ने इस मुकाबले में सिर्फ 25 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसी के साथ विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक ही टीम के लिए 800 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड अब तक किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं था।
Anushka Sharma Reaction When Ball Hit on Virat Kohli Helmet 😮😮#RCBvsSRH #ViratKohli pic.twitter.com/5elckunjEQ
— Ramesh (@Over_and_out1) May 23, 2025