सूरत में अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान आयोजित
सूरत , 18 अप्रैल। अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी के तत्वाधान में अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत ने आज, अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान व मतदान जागृति हेतु , उधना बस डिपो पर सैंकड़ों ऑटो रिक्शा के पीछे समिति के सदस्यों ने स्टिकर लगाए।
अणुविभा उपाध्यक्ष राजेश सुराणा तथा सूरत समिति अध्यक्ष विमल लोढ़ा ने ऑटो चालक व यात्रियों को राष्ट्र एवम प्रदेश में होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव, दिनांक 7 मई के दिन अपने अमूल्य मतदान को अवश्य करने का आहवान किया। इस मौके पर उपस्थित सभी से अनुरोध किया की अपने स्वेक्षा से,सही उम्मीदवार का चयन कर मतदान करें, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, मत दान अवश्य करें।
उपस्थिति सभी ने समिती द्वारा किए जा रहे प्रयासों को, आज के वर्तमान समय में राष्ट्र हित के लिए बहुत उपयोगी कदम बताया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवम समिती के नेमीचंद कावडिया , मुकेश जैन बोथरा, राज भलावत, जितेंद्र बोथरा, मूलतान बोथरा , प्रदीप जैन , संयोजिका श्रीमती कलपना बच्छावत एवं क्षेत्र के वासिंदे उपस्थित रहे।