राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, 18 दिसंबर। विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजन कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय तथा एजेंसियों को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि इस पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदण्ड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों एवं संस्थाओं से आवेदन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे है। दोनों श्रेणियों के पुरस्कारों के लिये पृथक-पृथक गाईडलाइन व आवेदन प्रारूप तैयार किये गए है, जिसका संपूर्ण ब्यौरा विभाग की वेबसाइट http://www.dsap.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है। संबंधित आवेदक पात्रतानुसार आवेदन पत्र निर्धारित अवधि तक कार्यालय में जमा करा सकते है , निर्धारित तिथि के बाद प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
_____

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *