ऑल पार्टी डेलिगेशन को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, बोले- ‘शशि थरूर ने गलती…’



जयपुर , 19 मई। Ashok Gehlot News: पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों में फूट डलवाने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने शशि थरूर को भी नसीहत की है.




जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कहा, “कांग्रेस के जो चार सांसद विदेशी दौरों पर जा रहे हैं वे अच्छी भूमिका अदा करेंगे, लेकिन ऐसे मामले में भी जो सरकार विपक्ष को कमजोर करने और उनमें फूट डलवाने का काम कर रही है, ये अच्छी बात नहीं है.”


लीपापोती कर रही केंद्र सरकार- गहलोत
उन्होंने आगे कहा, “केंद्रीय मंत्री नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन कर सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “शशि थरूर का मान सम्मान पार्टी भी करती है हम सभी करते हैं. वे अच्छे इंसान भी हैं और उन्हें यूएन में बोलने का अनुभव भी है, लेकिन जब हम राजनीति में हैं और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीतकर आते हैं तो सांसद की जिम्मेदारी बनती है कि कोई विपक्ष की पार्टी या सरकार उन्हें कुछ ऑफर करे तो उन्हें कहना चाहिए कि मुझे दिक्कत नहीं है लेकिन एक बार पार्टी हाईकमान से भी बात कर लीजिए.”
शशि थरूर ने गलती कर दी- गहलोत
अशोक गहलोत ने ये भी कहा, “अगर शशि थरूर ये कह देते तो कोई मुद्दा ही नहीं बनता, उन्होंने वहां गलती की और सरकार की जो शरारत है वह सभी के सामने है, ये शरारत करने से चूकते नहीं हैं.” हालांकि उन्होंने आखिर में ये भी कहा कि ये मुद्दा ऐसा है जब पूरा देश एकजुट है.