असम CM की चाल”- भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर FIR क्यों? कांग्रेस ने क्या कहा?

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

Bharat Jodo Nyay Yatra: पुलिस के अनुसार लोगों की अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. ये एक चाल- FIR पर क्या बोली कांग्रेस ?

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Bharat Jodo Nyay Yatra: जोरहाट , 19 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई है। एक सप्‍ताह के भीतर ही राहुल गांधी की यह यात्रा विवादोंं में गिर गई हैै। असम के जोरहाट शहर के अंदर पहले से निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते से जाने के आरोप में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के आयोजक के.बी. बायजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

pop ronak

इसके बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि अनुमति के अनुसार, यात्रा को के बी रोड की ओर से जाने की अनुमति थी। लेकिन इस रास्ते पर जाने की बजाय यह शहर में एक अन्य मार्ग से चली गई, जिससे क्षेत्र में अराजक स्थिति पैदा हो गई।

भीड़ के कारण पैदा हो गई भगदड़ जैसी स्थिति

अधिकारी ने कहा कि अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए यात्रा और उसके प्रमुख आयोजक के खिलाफ जोरहाट सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि यात्रा ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया और जिला प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया।

इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया…

“लोगों की अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. यात्रा और उसके मुख्य आयोजक के खिलाफ जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक FIR दर्ज की गई है.”

अधिकारी के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि यात्रा ने जिला प्रशासन के मानदंडों का पालन नहीं किया और इसने सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया.

ये एक चाल- FIR पर क्या बोली कांग्रेस ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा “कोई नियम नहीं तोड़ा गया है. असम के मुख्यमंत्री लोगों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. इस यात्रा को कोई नहीं रोक सकता.”

कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने कहा…

FIR यात्रा से पहले अनावश्यक बाधाएं पैदा करने की एक चाल है. पीडब्लूडी पॉइंट पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए कोई पुलिस तैनात नहीं थी. निर्धारित मार्ग बहुत छोटा था और हमारी सभा बहुत बड़ी थी. इसलिए, हमने बस कुछ मीटर का चक्कर लगाया. हिमंत बिस्वा सरमा पहले दिन असम में यात्रा की सफलता से डरे हुए हैं और अब इसे पटरी से उतारना चाहते हैं.”

न्याय यात्रा पर हुए FIR को लेकर कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, “वे इतने घबराये हुए हैं कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है”.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *