अखिल भारतीय स्तर पर सीए फाईनल कोर्स में वंशिका मुधंड़ा ने 33वीं रैंक व अभिषेक सेवग ने 41वीं रैंक प्राप्त की

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

सीए इन्टरमीडिएट कोर्स में नेहा अग्रवाल ने बीकानेर में प्रथम रैंक प्राप्त की

L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 9 जनवरी। सीए फाईनल कोर्स में वंशिका मुधंड़ा ने अखिल भारतीय स्तर पर 33वीं रैंक व अभिषेक सेवग ने 41वीं रैंक प्राप्त की व सीए इन्टरमीडिएट कोर्स में नेहा अग्रवाल ने बीकानेर में प्रथम रैंक प्राप्त की।
दि इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ़ इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने बताया कि सीए फाईनल व इन्टरमीडिएट नवम्बर, 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 09 जनवरी,2024 को घोषित हुआ। जिसमें बीकानेर परीक्षा केन्द्र का परिणाम बहुत ही शानदार रहा।

mona industries bikaner

बीकानेर से फाईनल कोर्स से वंशिका मुधंडा ने 800 अंक मेसे 543 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर 33वीं रैंक व बीकानेर से प्रथम स्थान, अभिषेक सेवग ने 535 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर 41वीं रैंक व बीकानेर से द्धितीय स्थान, गोविन्द रटावा ने 514 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, सिद्धार्थ पारख ने 502 अंक प्राप्त करके चर्तुथ स्थान, अक्षत गांधी ने 489 अंक प्राप्त करके पंचंम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है।
बीकानेर से इन्टरमीडिएट कोर्स से नेहा अग्रवाल ने 800 अंक मेसे 554 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान, पिंकी छाजेड़ ने 485 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्धितीय स्थान, राजश्री अग्रवाल ने 484 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, लक्षय रावत ने 465 अंक प्राप्त करके चर्तुथ स्थान, भुनेष लढा ने 458 अंक प्राप्त करके पंचंम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोषन किया है।

फाईनल कोर्स के विभिन्न समूहों में कुल 308 विद्यार्थी शामिल हुवें जिसमे से 58 विद्यार्थी उतीर्ण हुवें। दोनो गु्रप में 129 विद्यार्थी शामिल हुवें जिसमे से दोनो गु्रप में 17 विद्यार्थी उर्तीण हुवें तथा प्रथम ग्रुप में 02 विघार्थी उतीर्ण व द्धितीय ग्रुप में 09 विद्यार्थी उतीर्ण हुवें। केवल प्रथम गु्रप में 99 विद्यार्थी शामिल हुवें जिसमे से 11 विद्यार्थी उर्तीण हुवें, केवल द्धितीय ग्रुप में 80 विद्यार्थी शामिल हुवें जिसमे से 19 विद्यार्थी उर्तीण हुवें।

इन्टरमीडिएट कोर्स के विभिन्न समूहों में दोनो गु्रप में 164 विद्यार्थी शामिल हुवें जिसमे से दोनो गु्रप में 24 विद्यार्थी उर्तीण हुवें तथा प्रथम ग्रुप में 25 विघार्थी उतीर्ण हुवें। केवल प्रथम गु्रप में 148 विद्यार्थी शामिल हुवें जिसमे से 24 विद्यार्थी उर्तीण हुवें, केवल द्धितीय ग्रुप में 129 विद्यार्थी शामिल हुवें जिसमे से 42 विद्यार्थी उर्तीण हुवें।

ब्रांच अध्यक्ष राहुल पचीसिया ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

 

CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *