सुशासन दिवस पर करेंगे अटल जी की कविताओं का वाचन
बीकानेर, 22 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 दिसंबर को अटल जी की कविताओं का वाचन किया जाएगा।
राजभाषा संपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशों के तहत अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसी शृंखला में जनसंपर्क विभाग द्वारा राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में 25 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अटल जी की प्रमुख कविताओं का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार संजय पुरोहित होंगे। पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के प्रमुख साहित्यकार और पाठक मौजूद रहेंगे।