चाइनीज मांझे के बहिष्कार हेतु शांति विद्या निकेतन विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


बीकानेर, 19 अप्रैल। शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय एवं करूणा इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में चाइनीज मांझे के बहिष्कार को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के करुणा क्लब के सदस्यों एवं स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करूणा इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध थे। उन्होंने बच्चों को चाइनीज मांझे से होने वाले खतरों की विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से इससे होने वाली दुर्घटनाओं का प्रदर्शन किया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए करूणा इंटरनेशनल के सचिव राजेश रंगा ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे न केवल चाइनीज मांझे का बहिष्कार करें, बल्कि यदि उनके आसपास कोई इसका उपयोग या विक्रय करता है, तो प्रशासन या संस्था को इसकी सूचना दें। उन्होंने पतंग उड़ाने के बाद मांझे को समेटने और उलझे हुए मांझों को नष्ट करने के उपाय भी बताए।
कार्यक्रम के दौरान करूणावान छात्रा मानवी सोलंकी ने घर से स्कूल आते समय एक कबूतर को मांझे में फंसे देखा और तुरंत शिक्षक रमेश कुमार मोदी को सूचित कर मिलकर कबूतर को सुरक्षित निकाला। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा कबूतर को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बाद में उसे पशु चिकित्सालय के सुमित पुरोहित को सौंपा गया। मानवी के इस कार्य की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में रमेश कुमार मोदी ने विश्व लीवर दिवस की जानकारी दी। करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने चाइनीज मांझे से होने वाले नुकसान के विविध उदाहरण प्रस्तुत कर बच्चों को इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन भी बजाज ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन शाला प्रधान हनुमान छींपा द्वारा किया गया।