पी.बी.एम. में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर निकाली जागरूकता रैली

बीकानेर , 9 अक्टूबर। मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग, पी.बी.एम. चिकित्सालय बीकानेर द्वारा आयोजित सात दिवसीय विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 2024 के छठे दिन दिनांक 09.10.2024 को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सर्वप्रथम मेडिकल स्नातक छात्रों नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों एवं पी.बी.एम व मेडिकल कॉलेज के कार्मिकों द्वारा मानसिक जागरूकता रैली निकाली गई जो मेडिकल कॉलेज से पी.बी. एम. चिकित्सालय परिसर से होते हुए मानसिक रोग विभाग में विसर्जित हुई। रैली को अतिरिक्त प्रधानाचार्य (प्रथम) डॉ अनिता पारीक, प्रोफेसर एवं कॉलेज एकेडमिक प्रभारी डॉ० डॉ० गौरव शर्मा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० हरफूल सिंह, आचार्य डॉ० श्रीगोपाल गोयल, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

mmtc
pop ronak

इस दौरान रेजिडेन्ट डॉ० तुलसी, डॉ० अदिति, डॉ० विशाल राणा, डॉ० पवन सारस्वत, डॉ० पूजा, नर्सिंग ट्यूटर सुनिता शैखावत, लतिका तंवर, नर्सिंग अधिकारी रविन्द्र सक्सेना, योगेन्द्र लेखाला, अजीत आर्य, देवकी धानू, विनोद पंचारिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्लोगन लेखन, निबन्ध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके तहत नर्सिंग छात्रों ने अपनी अद्वित्तीय कल्पना और क्रियाशीलता का उत्कष्ट प्रर्दशन करते हुए नशामुक्ति, अपराधवृति, आत्महत्या की प्रवृति एवं मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता का परिणाम एवं पारितोषिक वितरण समापन समारोह में किया जायेगा।

कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ० हरफूल सिंह ने कार्मिकों के कार्यस्थल पर उत्पन्न होने वाली विविध तनावपूर्ण परिस्थितियों की सम्भावना पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए कार्मिकों व रोगियों- परिजनों के मध्य होने वाली अनावश्यक तकरार और अप्रिय घटनाओं को टालने के लिए व्यवहार कुशलता, पब्लिक रिलेशनशिप, कुशल नेतृत्व आदि के गुण विकसित करने के सुझाव दिए।

डॉ० श्री गोपाल ने रोगियों एवं परिजनों की प्रतिक्रियाओं पर संवेदनशील व्यवहार करने, धीरजतापूर्वक उनकी बात सुनने व सद्‌भावना पूर्वक व्यवहार करने हेतु मार्गदर्शन किया।

डॉ० अनिता पारिक ने समस्त कार्मिकों व छात्रों को विनम्र और सहज व्यवहार पर जोर देते हुए तनाव मुक्त निजी जीवन, प्रसन्नचित रहने, पर्याप्त नींद लेने और नियमित योगा आदि कर तनाव प्रबंधन के गुर बताये। कार्यकम में डॉ० तुलसी शर्मा, डॉ० पवन सारस्वत, डॉ० विशाल राणा, डॉ० पूजा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इसी कम में गुरुवार 10अक्टूबर को विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा। जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर, जिला न्यायाधीश, बीकानेर प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, अधीक्षक, पी० बी० एम० अस्पताल, बीकानेर तथा विभाग के समस्त चिकित्सक तथा कर्मचारी व नर्सिंग छात्र शिरकत करेंगें।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *