बाफना स्कूल के कॉमर्स के विद्यार्थियों ने सेबी, बीएसई और सीडीएसएल का भ्रमण किया
बीकानेर , 21 नवम्बर। बाफना स्कूल के 11 वीं और 12वीं के कॉमर्स के विद्यार्थियों ने दिल्ली में स्थित देश के नामी-गिरामी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का भ्रमण किया। दो दिवसीय अपने शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने इन महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की कार्य प्रणाली और गतिविधियों से रूबरू हुए।
स्कूल सीईओ और प्रिंसिपल डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि विद्यार्थियों ने सेबी, बीएसई और सीडीएसएल की कार्य प्रणाली को समझा और इन संस्थानों में वर्कशॉप तथा एक्सपर्ट सेशन के माध्यम से इनके अनेक महत्वपूर्ण कार्य और कुछ उपयोगी जानकारियां प्राप्त की।
डॉ वोहरा ने बताया कि विद्यार्थियों ने सीडीएसएल के साथ दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का भ्रमण भी किया और वहां संचालित विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों जिनमे आरबीआई, मेक इन इंडिया, विकसित भारत आदि के बारे में बहुत सारी सटीक जानकारियां हासिल की। अपने शैक्षिक भ्रमण के दौरान उन्होंने कोटक म्यूचुअल फण्ड हाउस का भ्रमण भी किया तथा उनके अधिकारियों से म्यूच्यूअल फ़ंडस की विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को भी नजदीकी से समझा।
डॉ वोहरा ने बताया कि ये प्रोफेशनल एक्सपोज़र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद देगा और भविष्य में उनकी स्वयं की व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित करने में भी मददगार साबित होगा।