बीकानेर में बज्जू के हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी से 11 अवैध पिस्टल, 20 मैग्जीन और 40 कारतूस बरामद
बीकानेर , 21 मई। जिला पुलिस ने बज्जू के हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार कर 11 अवैध पिस्टल, 20 मैग्जीन और 40 कारतूस बरामद किए हैं। अवैध हथियार मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाए गए और बीकानेर में सप्लाई किए जाने थे। इन हथियारों के दम पर वारदातों की तैयारी भी की जा रही थी।
जिला पुलिस ने साइबर सैल की सूचना पर बज्जू के हिस्ट्रीशीटर भलूरी निवासी श्रवणसिंह सोढ़ा और उसके साथी जोधपुर में बालेसर निवासी सवाईसिंह इन्दा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से 11 पिस्टल, 20 मैग्जीन और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं जो एमपी से लाए गए थे।
इन हथियारों की बीकानेर में सप्लाई की जानी थी और वारदातों को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। अभियुक्तों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने पत्रकारों को बताया कि दोनों अभियुक्तों को नोखा में पांचू पुलिया के पास से गिरफ्त में लिया गया। इनसे और भी हथियार बरामद होने की उम्मीद है। श्रवणसिंह जेल में था और 23 अप्रैल को अंतरिम जमानत पर बाहर आया था। उसे 7 मई को वापस जेल में उपस्थिति देनी थी, लेकिन वह फरार हो गया।
उसने जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, बालोतरा, एमपी में फरारी काटी। एमपी से अवैध हथियार लेकर आया था। इसने अपनी अलग सोढ़ा गैंग बना रखी है। गैंग में युवाओं को शामिल कर उनसे हथियारों की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कराई जाती है। अब तक कितने हतियार अवैध रूप से लाए और किस, किसको सप्लाई किए। इसका पता लगाया जाएगा।