बाल कृष्ण महोत्सव का आयोजन
बीकानेर , 9 सितम्बर। शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में बाल कृष्ण महोत्सव मनाया गया। जिसमे नन्हे नन्हे बालको द्वारा कृष्ण और राधा का प्रतिरूप लेकर बालक बालिकाएं शाला में आए।
बाल कृष्ण महोत्सव के समय आए हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों ने गाय के बछड़े को राधा कृष्ण के साथ देखकर सभी के मन को मोहित करने वाला दृश्य दिखाई देने लगा। इसी अवसर पर शाला प्रधान हनुमान छींपा ने सभी को कृष्ण की महिमा के बारे में बताते हुए उनके गुणों का बखान किया।
शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने सभी विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण के साथ साथ जीव दया को ध्यान में रखते हुए गायों को पालने का महत्व बताया। शाला सचिव रमेश कुमार मोदी ने आए हुए अतिथियों, अभिभावकों और सभी कृष्ण राधा बने विद्यार्थियों के धन्यवाद दिया और स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया।