बरसिंहसर एन.एल.सी.आई.एल. बी.पी. श्री जैन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित

बरसिंहसर(बीकानेर) , 5 फ़रवरी। बरसिंहसर एन.एल.सी.आई.एल. बी.पी. श्री जैन पब्लिक स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव ‘नन्हें कदम’ का आयोजन अद्भुत रहा।कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबन्धक सोलर बरसिंहसर प्रोजेक्ट श्री शेंथिल सी., महाप्रबन्धक संचालन और संधारण मोहनसुन्दरम सी, मुख्य प्रबन्धक बरसिंहसर प्रोजक्ट डॉ. चन्द्रशेखर एस., मुख्य प्रबन्धक वित्तिय विनय सोबती, अध्यक्ष एस. जे. पी. एस. विजय कुमार कोचर, सचिव सी. ए. माणक चन्द कोचर, प्रधानाचार्या एस. जे. पी. एस. श्रीमती रुपश्री सिपानी के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कव्वाली, जय हिन्द डांस, कृष्णा डांस, काठी-पी.टी., पिरामिड व नन्हे मुन्नो की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही। पूरे कार्यक्रम में भारत की विविध संस्कृति को दर्शाया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अध्यक्ष विजय कोचर एवं जी. एम. सर शेंथिल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कविता शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी । गत वर्ष के शैक्षिक सत्र के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सचिव सी. ए. श्री माणक चन्द कोचर ने एन.एल. सी. आई. एल. टीम, अभिभावकों आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं नन्हें कलाकारों का आत्मविश्वास बढ़ा कर उनका उत्साहवर्धन किया। सी.ई.ओ. एस. जे. पी. एस. श्रीमती सीमा जैन एवं बरसिंहसर प्लांट के परियोजना प्रमुख विजय कुमार एस. ने सभी को शुभकानाएँ दी। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *