बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन के संदीप गोलछा बने अध्यक्ष, सुशील पुगलिया मंत्री
चेन्नई , 16 जून। ( स्वरूप चन्द दांती ) बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन चेन्नई की वर्ष 2023-2024 की 28 वीं वार्षिक आमसभा साहुकारपेट एन एस सी बोस रोड स्थित राजस्थानी एसोसिएशन हॉल में रविवार को आयोजित हुई।
सभा का शुभारम्भ महिला प्रकोष्ठ द्वारा सामूहिक मंगलाचरण से हुआ। अध्यक्ष कन्हैयालाल पुगलिया ने स्वागत भाषण दिया। सहमंत्री सुशील कुमार पुगलिया ने गतवर्ष की कार्यवाही का वाचन किया एवं सालभर में किए गए कार्यों की जानकारी मंत्री प्रतिवेदन द्वारा, कोषाध्यक्ष मनोज बैद ने वर्षभर का आय- व्यय का लेखा जोखा, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती राजश्री सेठिया ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं सह संयोजिका श्रीमती सुरभी सांड ने आय-व्यय ब्योरा दिया, जिसे सदन ने सर्व समिति से पारित किया। मेसर्स के के एस एंड कंपनी के सुशीलकुमार कोचर को पुनः वर्ष 2024-2025 के लिए लेखा अंकेक्षक मनोनीत किया गया।
तदोपरांत मंच चुनाव अधिकारी मांगीलाल छल्लानी को सौंपा गया। चुनाव के लिए आए नामांकन पत्रों की जानकारी सदन को दी एवं सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न करवाया। जिसमें 21 कार्यसमिति सदस्य चुने गए।
कार्यसमिति सदस्य हनुमान सुखलेचा ने जानकारी दी कि सत्र 2024-2026 अध्यक्ष के लिए संदीप गोलछा एवं मंत्री के लिए सुशीलकुमार पुगलिया का नाम प्रस्तावित किया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदना की।
चुनाव प्रक्रिया में पूर्वाध्यक्ष मोतीलाल मालू, मनोज सुराना, दीपक सुराना, अशोककुमार मालू, विकास सोनावात, बादल पुगलिया एवं अरुण चोरड़िया का सराहनीय सहयोग रहा। सभा का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री पवन सेठिया ने दिया।