सावधान ! अज्ञात शख्स बाजार में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है
- तौलियासर भैरुजी गली , केईएम रोड और आसपास के बाजारों में हरकत
बीकानेर , 31 दिसम्बर। बीकानेर के बाजारों में खरीदारी करने जा रही महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा वीडियो तौलियासर भैरुजी गली में बनाए गए हैं, वहीं कुछ केईएम रोड और कुछ मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में बनने का दावा किया जा रहा है। कुछ युवा नेताओं ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसके बाद सोशल मीडिया संचालित करने वाले शख्स का पता लगाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस एकाउंट पर 63 हजार फॉलोवर भी है, जो हर रोज इन वीडियो को देखते हैं। यहां पर कुछ इंटरनेट से डाउनलोड वीडियो है तो कुछ बीकानेर के बाजारों में चोरी छिपे बनाए गए महिलाओं के वीडियो है। महिलाओं के चेहरे कम दिखाए गए हैं जबकि उनके शरीर के अन्य हिस्सों को दिखाते हुए वीडियो अपलोड किए गए हैं। यहां तक कि फुटपाथ पर सामान बेचने वाली महिलाओं के भी आपत्तिजनक वीडियो तैयार करके अपलोड किए गए हैं।
विप फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने पुलिस को इस एकाउंट की शिकायत करते हुए दावा किया है कि इसमें सार्दुल स्कूल से स्टेशन रोड के बीच खरीदारी करती महिलाओं के वीडियो है। इसके अलावा नागरी भंडार के पास, लाभूजी कटला, फड़बाजार, रेलवे क्रासिंग, कोटगेट, जस्सूसर गेट आदि क्षेत्रों में घूम रही महिलाओं के चोरी छिपे बने वीडियो है। ये भी दावा किया जा रहा है कि तौलियासर भैरुजी गली के बाजार में खरीदारी करती महिलाओं के भी वीडियो सर्वाधिक अपलोड हैं।