सावधान ऐसे धोखे से बचें – एटीएम में कार्ड बदलकर निकाल लिए 72 हजार रुपए

shreecreates

नोखा, 8 अप्रैल। कस्बे में एटीएम में एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर उसके खाते से 72 हजार रुपए निकालने का मामला सोमवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक दावां निवासी मनोहर लाल पुत्र करणाराम नाई ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में एक बचत खाता है और उसे एटीएम कार्ड जारी किया है। गत 5 अप्रेल की शाम करीब 6.50 बजे वह नोखा के कटला चौक में पीएनबी शाखा के एटीएम से रुपए निकालने गया था। उसने एटीएम में कार्ड डालकर 10 हजार रुपए निकालने के लिए प्रोसेस किया था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण रुपए विड्रॉल नहीं हो सके।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस दौरान पास खड़े एक युवक ने एटीएम से वापस पैसे निकालने के लिए प्रोसेस किया और 500 रुपए निकाल कर उसे दे दिए। इस दौरान युवक ने मशीन से उसका कार्ड निकालते समय बदल कर दूसरा थमा दिया। उसे इसका पता नहीं चला। 6 अप्रेल को शाम करीब 7 बजे उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में 4500, 10 हजार, 5 हजार, 10 हजार, 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 7972 व 15594 रुपए होने का मैसेज आया। उसके खाते से 72 हजार 191 रुपए निकल गए, तो उसने बैंक में जाकर पता किया तो एटीएम कार्ड से रुपए निकालने व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *