राजस्थान में भजनलाल सरकार ने ट्रांसफर से हटाया बैन, इस विभाग में अभी भी जारी रहेगी रोक

जयपुर , 30 दिसम्बर। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने नए साल से पहले बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. अब नए साल से यह ट्रांसफर शुरू होगा. यानि एक जनवरी से 10 जनवरी तक यह चलेगा. पिछली सरकार ने 4 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक के लिए सरकारी अधिकारियों के लिए ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी, जिसे लेकर यहां पर कई बार विरोध भी किया गया था.

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अब भजनलाल की सरकार ने इसपर से रोक हटा दी है. दरअसल, कई बार बीजेपी विधायकों ने इस पर सवाल किये थे. अब जब बजट सत्र शुरू होने वाला है तो ऐसे में उसके पहले ही सरकार ने यह फैसला लिया है. प्रशासनिक सुधार एव समन्वय विभाग के जारी आदेश में कहा गया है कि निगमों, मंडलों, बोर्ड, स्वायत्ताशी संस्थाओं पर लागू किया गया है.

pop ronak

शिक्षा विभाग के लिए रोक जारी
स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, कॉलेज शिक्षा व तकनीकि शिक्षा विभाग में अभी ट्रांसफर पर रोक लगी रहेगी. सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग में अभी नई ट्रांसफर नीति बनाई जाएगी उसके बाद जारी किया जाएगा. हालांकि, इसका बहुत बड़ा असर पड़ रहा है. रीट की परीक्षा और बोर्ड की परीक्षा के बाद ही ट्रांसफर खुल पाएंगे. जबकि, इसके लिए मांग जारी है.

CHHAJER GRAPHIS

कई बार उठ चुका है मुद्दा
ट्रांसफर को लेकर कई बार मुद्दा उठ चुका है. कैबिनेट में भी कई बार इस पर चर्चा हो चुकी है. इसी बाबत भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा हुई. सीएम भजनलाल शर्मा ने जनवरी में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर सहमति जताई थी. अब सरकार ने एक आदेश जारी कर दस दिन के लिए तबादलों पर प्रतिबंध हटाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *