Rajasthan भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला

जयपुर , 6 जनवरी। विभाग के बंटवारे के बाद भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया है। भाजपा ने देर रात अधिकारियों के फेरबदल की लिस्ट जारी की। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। इसके अलावा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के भी 121 अधिकारियों की को इधर-उधर किया गया है। भाजपा ने देर रात अधिकारियों के फेरबदल की लिस्ट जारी की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

भजनलाल सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। देर रात जारी हुई लिस्ट में 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कई बड़े विभागों के मुखिया भी चेंज हुए हैं। चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का तबादला करके उन्हें सीएम के संयुक्त सचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के भी 121 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।

mmtc
pop ronak

आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में ताराचंद मीणा को एपीओ किया गया है। वहीं, उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्‌ट, कृषि व पंचायती राज विभाग के कमिश्नर कन्हैया लाल स्वामी और देवस्थान विभाग की आयुक्त कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

27 पुराने 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले

27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। पुराने जिलों में बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के तबादले किए हैं।

इन नए जिलों के कलेक्टर बदले

केकड़ी, बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, ब्यावर के कलेक्टर बदले गए हैं।

भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला-1
भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला-2

 

भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला-3

 

भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला-4

टीना डाबी की बहन सहित 6 एपीओ आईएएस को पोस्टिंग

टीना डाबी की बहन रिया डाबी सहित 6 एपीओ आईएएस को पोस्टिंग दी गई है। इसमें गौरव बुडानिया को एसडीएम ब्यावर, रिया डाबी को एसडीएम गिर्वा, रवि कुमार एसडीएम भरतपुर, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ को एसडीएम भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को एसडीएम अलवर और सालुखे गौरव रविंद्र को एसडीएम माउंट आबू के पद पर लगाया है।

वाजपेयी जयंती पर बयान से चर्चित अविचल चतुर्वेदी काे स्कूल शिक्षा आयुक्त बनाया
25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बयान देकर चर्चाओं में आए अलवर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का तबादला स्कूल शिक्षा आयुक्त पद पर किया है। चतुर्वेदी ने कहा था कि कई बार सरकार गिरने का मौका आया, लेकिन अटलजी ने सरकार नहीं गिरने दी। चतुर्वेदी के इस बयान को कांग्रेस ने आईएएस अफसरों के सर्विस रूल्स का उल्लंघन बताते हुए राष्ट्रपति से इसकी शिकायत की थी।

 121 RAS अधिकारियों का हुआ तबादला

वहीं, राजस्थान के 121 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें दोसा एडीएम, लालसोट एडीएम दौसा, एसडीएम बसवा, एसडीएम बांदीकुई, एसडीएम दौसा व सिकराय एसडीएम के तबादले किए गए हैं। वहीं, राजसमंद के एडीएम नरेश बुनकर को दौसा एडीएम लगाया गया है, वही धौलपुर के एसडीएम मनीष जाटव को बांदीकुई एसडीएम लगाया गया है। इसी तरह बसवा एसडीएम नवनीत कुमार को सिकराय एसडीएम लगाया गया है। वही नेहा छिपा को दौसा एसडीएम व ओमप्रकाश वर्मा को बसवा एसडीएम लगाया गया है।

 

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *