भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार ने 30वां स्थापना दिवस मनाया
बीकानेर, 5 जनवरी। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार के द्वारा स्वदेशी वैदिक संस्कृति,योग,आयुर्वेद के निष्काम सेवा साधना एवं संघर्ष का गौरवशाली 30वां स्थापना दिवस अग्रवाल चेतना भवन,जय नारायण व्यास कॉलोनी,बीकानेर में मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के सहप्रभारी सी.डी.सागर,युवा भारत के जिला प्रभारी भवानीशंकर,युवा भारत के सह प्रभारी नंदकिशोर गहलोत,जयचंद उपाध्याय,लक्ष्मण मोदी,मदन मारू,हरीश बिश्नोई,मोतीलाल सोनी, रणवीर,जयकिशन तर्ड,महावीर भादु,राजेश मिढ्ढा,नवीन गुप्ता,चेतराम, महेन्द्र,वहीं महिलाओं में संतोष कंवर,सरस्वती बिश्नोई, रितु मित्तल, राजबाला, कमलेश मिट्ढा,सुंदर सियाग,सुनिता,गीता पूनिया,लक्ष्मी विश्नोई आदि की उपस्थिति रही।
स्थापना दिवस पर आज सभी योगसाधकों ने मिलकर के योग शिविर के तहत् वैदिक मंत्रों की आहुतियों के साथ वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि आज पतंजलि के सभी संगठनों के ने मिलकर के योग आयुर्वेद स्वदेशी के संकल्प को साकार करने हेतु जन जागरूकता अभियान का आगाज़ किया। उपस्थित सभी योग साधना ने स्वदेशी का संकल्प लेकर के निष्काम सेवा का व्रत लिया इसके बाद यज्ञ भगवान की आरती की गई व सभी को प्रसाद वितरण किया गया।