एसीबी का बड़ा एक्शन, जीएसटी के ज्वाइंट डायरेक्टर 8 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उदयपुर , 10 सितम्बर। राजस्थान में आज एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जीएसटी के ज्वाइंट डायरेक्टर को 8 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।
उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी को 8 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल एसीबी की टीम कागजी कार्रवाई कर रही है साथ ही गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ भी की जा रही है।
दरअसल प्रदेश में झीलों की नगरी उदयपुर में मंगलवार को एसीबी ने अब तक का बड़ा एक्शन किया है। वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र जैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अधिकारी की पहचान वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र जैन के रूप में हुई है। रविंद्र जैन उदयपुर में GST के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। रविंद्र जैन को 8 लाख की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।
एसीबी की टीम अब रविन्द्र जैन के बैक खातों की जांच पड़ताल कर रही है साथ ही बैंक में लॉकर्स की तलाश कर रही है। जानकारी मिली है कि एसीबी के सीआई सोनू शेखावत के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
एसीबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एसीबी की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके रिसोर्ट का जीएसटी टीम द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने और आईटीसी क्लेम का फायदा करवाने की एवज में आरोपी रविन्द्र जैन संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग द्वारा रिश्वत मांगी गई है।
परिवादी की शिकायत पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) इकाई की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिसके बाद मंगलवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी रविन्द्र जैन को रंगे हाथ दबोच लिया।