बीकानेर से फिर बड़ी खबर-बॉर्डर इलाके में मिला ड्रोन, एजेंसिया अलर्ट मोड पर…


बीकानेर , 15 मई। India Pakistan border in Rajasthan : राजस्थान के बीकानेर संभाग के बॉर्डर इलाके ब्लेकआउट और अन्य प्रतिबंध के बाद मुश्किल से पटरी पर लौट रहे हैं, लेकिन इस बीच फिर से एक खबर ने एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। दरअसल भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर से सटे राजस्थान के बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर जिले में एक ड्रोन मिला है। करीब पांच फीट से लंबा यह ड्रोन देखने में किसी छोटे एयरक्राफ्ट जैसा नजर आ रहा है। इस ड्रोन को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। यह कब आया, इस बारे में भी जांच शुरू कर दी गई है।




यह पहला मौका जब सीजफायर के बाद मिला एयरक्राफ्ट


पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि गांव चक 12 में यह ड्रोन मिला है। जहां मिला है वहां खेतों के साथ ही वन भूमि भी है। वन भूमि इलाके से ही इसे बरामद किया गया है। सीजफायर के किसी तरह का एयरक्राफ्ट मिलने का यह पहला मौका है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अफसरों का मानना है कि यह पुराने किसी ड्रोन का मलबा हो सकता है। हांलाकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा रहा है कि यह पिछले कुछ घंटों में भेजा हुआ ड्रोन भी संभव है।
पाकिस्तान से 400 किलो हेरोइन राजस्थान में फेंकी
उल्लेखनीय है कि गंगानगर में कल रात भी पुलिस ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। कल रात पुलिस की स्पेशल टीमों ने एक करोड़ पचास लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है। हेरोइन के पैकेट के अलावा दो खाली पैकेट और मिले हैं। उसमें जो माल था उसे तस्कर ने ठिकाने लगा दिया है। जोगेन्द्र सिंह नाम के तस्कर से पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ सालों में करीब चार सौ किलो हेरोइन राजस्थान की सीमा में फेंकी गई है।