स्टूडेंट-टीचर के सुसाइड के बाद आ रही बड़ी खबर, कोचिंग वालों के उड़े होश

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

कोटा, 11 जनवरी। राजस्थान का कोटा शहर जिसे एजुकेशन सिटी के नाम से भी पहचाना जाता है। यहां आईआईटी और नीट की तैयारी करने के लिए देशभर से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। यहां पिछले कई सालों में स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक सप्ताह के अंतर दो स्टूडेंट और एक टीचर ने आत्महत्या की है। तीन मामलों के बाद अब कोटा प्रशासन ने कोचिंग और हॉस्टल वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सुसाइड वाला कमरा हुआ सीज…ये रही वजह
हाल ही में मंगलवार को हरियाणा के छात्र नीरज जाट ने अपने पीजी के कमरे में पंखे के कड़े से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। अब इस मामले में प्रशासन बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन के द्वारा पीजी को ही सीज कर दिया है। क्योंकि वहां पर एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगाया गया था।

pop ronak
kaosa

अब लगेंगी सभी कमरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस
दरअसल, कोटा में सालाना दो दर्जन स्टूडेंट सुसाइड मामले सामने आते हैं। लगातार सुसाइड के मामलों को बढ़ता देखकर प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया था कि हॉस्टल और पीजी संचालक सभी कमरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाएंगे। जिससे कि यदि कोई छात्र फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने की कोशिश करेगा तो सफल नहीं हो सकेगा। लेकिन अब तक कोटा में करीब 90% हॉस्टल में ही यह काम पूरा हो सका है। कई हॉस्टल और पीजी में आज तक एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में अभी प्रशासन का निर्णय है कि जब तक एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगाए जाते तब तक स्टूडेंट्स को कमरों में नहीं रखा जाए।

अब कोचिंग और हॉस्टल वालों पर सख्त कार्रवाई
मामले में कोटा के सिटी एडीएम का कहना है कि अंबेडकर नगर में स्थित मकान नंबर सी 15 को सीज कर दिया गया है। कोटा में स्टूडेंट सुसाइड के दो मामले आने के बाद हम गाइडलाइंस की पालना को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *