बीकानेर शहर पूरी तरह होगा सील, 4 एंट्री पॉइंट्स पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस, CCTV से निगरानी तेज


बीकानेर अब ट्रैफिक और सुरक्षा के मामले में बन रहा है मॉडल शहर




बीकानेर, 8 जुलाई। राजस्थान का बीकानेर शहर अब स्मार्ट निगरानी और सख्त ट्रैफिक व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से शहर को पूरी तरह सील करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शहर में प्रवेश के चारों मुख्य मार्गों—हल्दीराम प्याऊ, भीनासर, नापासर फांटा और करमीसर फांटा—पर अब 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। इन नाकों को अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था से लैस किया जा रहा है।


तीसरी आंख रखेगी नज़र
इन सभी एंट्री पॉइंट्स पर CCTV कैमरे, लाउडस्पीकर, ब्रीथ एनालाइजर, बॉडीवोर्न कैमरा, वायरलेस सेट और ऑनलाइन चालान की पोश मशीनें लगाई जा रही हैं। इन पर तैनात पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इससे अवैध वाहनों, ओवरलोड ट्रकों और खनिज तस्करी पर लगाम लगेगी।
अवैध ट्रकों पर सख्ती
अभी तक नो-एंट्री खुलते ही बजरी और जिप्सम से लदे ट्रक शहर में धड़ल्ले से दौड़ते हैं, जबकि उनका शहर में कोई काम नहीं होता। नई व्यवस्था में ऐसे वाहनों पर अंकुश लगेगा और वे शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। विशेषकर अवैध खनन सामग्री अब शहर के बीच से होकर नहीं निकलेगी।
नापासर फांटा पूरी तरह विकसित
फिलहाल नापासर फांटा पर गुमटी निर्माण, CCTV कैमरे, बैरिकेड्स और पौधरोपण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अन्य तीन नाकों पर भी कार्य तेज गति से चल रहा है। यहां दुपहिया पुलिस वाहन, पुलिस गुमटियां और साउंड सिस्टम भी लगाया जा रहा है।
सिग्नल सिस्टम भी सुधार की राह पर
शहर में लगे 15 ट्रैफिक सिग्नलों में से हल्दीराम प्याऊ, सोफिया स्कूल, PWD ऑफिस, आर्मी गेट और म्यूजियम सर्कल पर टाइमर सुधार कर दिए गए हैं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में नए स्पीड ब्रेकर भी बनाए जा रहे हैं। सर्किलों को सुंदर और व्यवस्थित बनाने का कार्य भी चल रहा है।
प्रशासन की प्रतिबद्धता
यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण के अनुसार, “धीरे-धीरे शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारा जा रहा है। इस माह के अंत तक सभी ट्रैफिक सिग्नलों के टाइमर दुरुस्त कर दिए जाएंगे और शहर के चारों प्रवेश मार्गों पर चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती शुरू हो जाएगी।”