नर सेवा नारायण सेवा से अब गौसेवा की और बढ़ता बीकानेर जिला उद्योग संघ

khamat khamana
  • क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग मीणा के हाथों से बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय को सौंपे 4 कूलर

बीकानेर, 6 जून। बीकानेर जिला उद्योग संघ वर्तमान में बीकानेर में पड़ रही भीषण गर्मी से आम नागरिकों, मरीजों व केंद्रीय कारागृह में आवासित कैदियों के हितार्थ जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के साथ कदम से कदम मिलाते हुए भामाशाहों के सहयोग से अपने सामाजिक सरोकार के कर्तव्यों का निर्वहन भली भांति करते करते अब गौसेवा की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इसी संदर्भ में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के संयुक्त निदेशक डॉ शिवप्रसाद जोशी द्वारा पशु चिकिसालयों में आने वाले गंभीर रोगों से पीड़ित पशु, सर्जरी ऑपरेशन होने वाले पशु व निगरानी में रखे गए पशुओं के लिए कूलर हेतु आग्रह किया गया । बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा गौसेवा के मद्देनजर पर्यायवरण दिवस के पूर्व दिवस पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी आर के मीणा के हाथों से 4 कूलर वेटरनरी अस्पताल गोगागेट को सौंपे गए ।

pop ronak

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रयासरत है और भामाशाहों के सकारात्मक सहयोग से जनसेवा व गौसेवा के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा । बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के संयुक्त निदेशक डॉ शिवप्रसाद जोशी ने बताया कि इस अस्पताल का सन 1941में निर्माण हुआ था । बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा भेंट किये गए कूलर यहां आने वाली बीमार गायों के साथ साथ पशुपालकों के लिए भी महत्त्वपूर्ण सिद्ध होंगे ।

CHHAJER GRAPHIS

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी आर के मीणा ने उपस्थित सभी से 5 जून को विश्व पर्यायवरण दिवस पर विभाग द्वारा पर्यायवरण जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में हिस्सा लेने का आव्हान किया । इस अवसर पर वीरेंद्र किराडू, शैलेंद्र यादव, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. गुलजार मोहम्मद, डॉ. कमल व्यास, डॉ. राजेन्द्र स्वामी, डॉ. ओ.पी. परिहार, डॉ. गजेन्द्र राजपुरोहित, डॉ. रूपल दाधीच, डॉ. राजेश स्वामी एवं प्रदूषण विभाग के गिरीश व्यास आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *