बीकानेर के 10 सरकारी समाचार
अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर, 20 नवम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सलुंडिया रोड़ नोखा स्थित श्री नीलकंठ मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 27 नवंबर 3 दिनों के लिए, राजेडू स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 29 नवंबर 5 दिनों के लिए, मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित साई मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 26 से 30 नवंबर 5 दिनों के लिए, पुंदलसर स्थित श्री जमुवाय मेडिकल स्टोर एवं गजनेर स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 25 नवंबर से 4 दिसम्बर 10 दिनों के लिए तथा लालमदेसर मगरा स्थित श्री श्याम मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 नवंबर से 9 दिसम्बर तक 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
===========
डूंगर कालेज में राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित
बीकानेर, 20 नवंबर। डूंगर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की आनुषांगिक संस्था, राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में बुधवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में आम आदमी ‘ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की प्राची डारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका और तृतीय स्थान पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ईशा रही। प्रोफेसर साधना भण्डारी, ऐसोसिएट प्रोफेसर सीता राम चाहलिया व राजेन्द्र सुथार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्रनाथ ने की। प्रोफेसर सुनीता गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान परिषद की सचिव प्रोफेसर मैना निर्वाण ने किया। परिषद सदस्य डाॅ. संदीप महला व डाॅ नरेंद्र लंबा का सक्रिय सहयोग रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र पुरोहित ने विद्यार्थियों का हौंसला वर्धन किया।
=========
मोबाइल रिपेयरिंग में प्रशिक्षण हेतु आवेदन 24 नवंबर तक
बीकानेर, 20 नवम्बर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, (आरसेटी) द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग में 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण 25 नवंबर से स्वर्ण जयंती नगर योजना स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ होगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है।
एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक यदुनंदन नारायण व्यास ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में अहम है ।उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण की अवधि में भोजन, आवास तथा प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आवेदन की शर्तें
प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवक भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे प्रशिक्षु मोबाइल रिपेयरिंग का अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन के लिए आवेदक को पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता के लिए 8वीं या उससे उच्चतर की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, ऋण की सुविधा प्राप्त करने के लिए बैंक खाता विवरण आवेदन के साथ जमा करवाने अनिवार्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए कपिल पुरोहित से 9024437844 संपर्क किया जा सकता है।
==========
अल्पसंख्यक समुदाय से कारोबारी तथा शिक्षा ऋण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 30 नवंबर तक लिए जाएंगे आवेदन
बीकानेर, 20 नवंबर। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय ( मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई बौद्ध, पारसी) के जरूरतमंद व्यक्तियों को वर्ष 2024-25 में ऋण देने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद व्यक्ति वर्ष 2024-25 के लिए कारोबारी ऋण ( जैसे किराणा,मणिहारी, पंचर/ टायर ट्यूब की दुकान, आटे की चक्की जैसे व्यवसाय) तथा शिक्षा ऋण (जैसे एमबीबीएस, इंजीनियरिंग बीएससी, वेटरनरी आदि कोर्स ) हेतु आवेदन कर सकते हैं। वांछित दस्तावेजों के साथ इच्छुक आवेदक http://milannmdfc.org पर ऑनलाइन आवेदन भर कर 30 नवंबर तक हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । इसकी अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in पर अथवा कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।
=========
आईजीएनपी नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी
बीकानेर, 20 नवंबर । इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रबी फसल 2024 के दौरान 21 नवंबर प्रातः 6 बजे से 11 जनवरी 2025 प्रातः 6 बजे तक नहरों को 3 में से 1 समूह में चलाने हेतु अनिवार्य आवश्यकता समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार ग्रुपों का वरीयता समूह 21 नवंबर प्रातः 6 बजे से 29 नवंबर सायं 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा। इसी प्रकार 29 नवंबर सायं 6 बजे से 8 दिसंबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क रहेगा। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर प्रातः 6 बजे से 16 दिसंबर सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता क, ख, ग रहेगा।
16 दिसंबर सायं 6 बजे से 25 दिसंबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ग, क, ख रहेगा। 25 दिसंबर प्रातः 6 बजे से 2 जनवरी सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग,क रहेगा तथा 2 जनवरी सायं 6 बजे से 11 जनवरी प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह क, ख, ग रहेगा।
========
मिशन सरहद संवाद: जिला कलेक्टर ने 34 केवाईडी और 40 केवाईडी में की जनसुनवाई
पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
बीकानेर, 20 नवम्बर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के साथ खाजूवाला के सीमांत क्षेत्र 34 केवाईडी और 40 केवाईडी में मिशन सरहद संवाद के तहत बुधवार को जनसुनवाई की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान की दृष्टि से यह पहल की गई है। इसके तहत विभिन्न विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की बात सुनी जाएगी। जनसुनवाई के दौरान 34 केवाईडी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए सर्वे करने और पात्र लोगों के वंचित होने की स्थिति में उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन की स्थिति के बारे में जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने बंद रास्ता खुलवाने, फसल बीमा का लाभ दिलाने, खाजूवाला से 34 केवाईडी तक आने वाली सड़क दुरुस्त करवाने, मनरेगा के तहत अपने खेत अपना काम के तहत निजी जल कुंड और पशु शेड स्वीकृत करने की मांग रखी।
वहीं सरपंच मांगीलाल ने ग्राम पंचायत में 34 केवाईडी में स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने, यहां के विद्यालय को पीएमश्री योजना में शामिल करवाने, 34 केवाईडी के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक तथा 34 केवाईडी में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की आवश्यकता जताई। वहीं 40 केवाईडी में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत के पोल दुरुस्त करने, पानी की टंकी का रुका निर्माण कार्य प्रारंभ करने, अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता खोलने, विद्युत आपूर्ति सुचारू करने, पटवारी द्वारा नियमसम्मत गिरदावरी नहीं करने, स्कूल में पद स्वीकृत करवाने, फसल बीमा का लाभ दिलाने, पानी की बारी बांधने, आंगनबाड़ी केंद्र के रास्ते सड़क के बीच की विद्युत लाइन शिफ्ट करने सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया। सरपंच विद्या देवी ने गांव से जुड़ी विभिन्न समस्याएं बताई। इससे पहले जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 34 केवाईडी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां टीन शेड निर्माण कार्य देखा तथा प्रवेश द्वार निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। वहीं सीसी ब्लॉक कार्य का अवलोकन भी किया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशाषी अभियंता नरेश कुमार, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी, मनरेगा के अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
===============
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने ली विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक
बीकानेर, 20 नवंबर। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शैलेंद्र देवड़ा ने बुधवार को विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं, विभागीय योजनाओं व विकास कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। देवड़ा ने कहा कि सभी बजट घोषणाओं की जिला स्तर पर प्रगति की मॉनिटरिंग की जाकर समयबद्ध रूप से क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनहित व मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूरा किया जाए। बजट घोषणाओं के कार्यों में भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों का उच्च स्तर पर संवाद कर जल्द निस्तारण किया जाए।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने जिले के समस्त कार्यालय भवनों एवं परिसरों की साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, अनुपयोगी सामान की नीलामी व पुराने रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित करने के संबंध में जानकारी लेते हुए ई-फाइलिंग प्रणाली का आधिकारिक उपयोग करने को कहा। नशा मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय ना किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं।
इस दौरान जल जीवन मिशन, पेयजल आपूर्ति, लीकेज, पानी के नमूनों की जांच व मौसमी बीमारियों की स्थिति, अवैध खनन की रोकथाम हेतु जब्ती, निरीक्षण, वसूली, अमृता 2.0 एवं महत्वपूर्ण परियोजनाओं की क्रियान्वित की प्रगति की समीक्षा पर चर्चा हुई।
*सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होंगे कार्यक्रम, शुरू की तैयारियां*
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
==================
इंटरनेशनल कांफ्रेंस 19-20 दिसम्बर को, कुलपति ने किया पोस्टर का विमोचन
‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ विषय पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में होगी कॉन्फ्रेंस
बीकानेर, 20 नवंबर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 19 और 20 दिसंबर को हाइब्रिड मोड पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बुधवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीना मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस संरक्षक रामजी व्यास ने बताया कि कांफ्रेंस का विषय युवाओं के लिए सोशल, इकोनॉमिक एंड टेक्नोलॉजी के परिपेक्ष्य में ‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ रखा गया है।
इस अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि वर्तमान समय युवाओं के एंटरप्रेन्योर बनने का है। आईटी इंडस्ट्री सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवा अपने व्यवसाय को यूनिकॉर्न तक बना रहे है। बीकानेर की धरती से युवाओं के लिए ऐसे प्रयास ऐतिहासिक साबित होंगे। करियर काउंसलर चंद्र शेखर श्रीमाली ने कॉन्फ्रेंस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी। सहसंयोजक अमित व्यास ने कहा कि इस आयोजन से बीकानेर के युवा रोजगार देने के काबिल बन पाएंगे। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में देश और दुनिया के विषय विशेषज्ञ की-नोट स्पीच देंगे। उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
*यह रहेगी आयोजन समिति*
कांफ्रेंस के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ. मनोज दीक्षित, संरक्षक रामजी व्यास, सह संरक्षक अमित व्यास, समन्वयक सुरेश पुरोहित, सह समन्वयक रवींद्र मंगल, आयोजन समिति के सचिव मानकेशव सैनी, चन्द्र शेखर श्रीमाली, डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामी शंकर आचार्य होंगे।
=============
राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत उदयपुर और भीलवाड़ा दौरे पर गए स्कूली विद्यार्थी
बीकानेर, 20 नवम्बर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना निदेशक की देखरेख में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत बीकानेर जिले के बीकानेर, पाँचू, श्रीडूँगरगढ, लूणकरणसर ब्लाँक के प्रथम चरण में कक्षा 6 से 12 के विज्ञान व गणित संकाय और इन विषयों मे रूचि रखने वाले 200 विद्यार्थी 20 से 22 नवम्बर तक उदयपुर, भीलवाड़ा जिलो में भ्रमण कर विज्ञान, गणित आधारित जानकारी प्राप्त करेंगे। दल प्रभारी एवं समसा के कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को भ्रमण से अध्ययन में सहयोग मिलेगा और विज्ञान व गणित विषय मे और विभिन्न आविष्कारों की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।
दल सहायक प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि भ्रमण के दौरान बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके मद्देनजर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं निर्देशानुसार की गई है। कार्यक्रम प्रभारी रामदान चारण और विक्रम प्रजापत भी साथ रहे।
========
कोलायत विधायक श्री भाटी की पहल पर पांच ट्यूबवेल स्वीकृत
बीकानेर, 20 नवम्बर। कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी की पहल पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कोलायत के पांच गांवों में ट्यूबवैल निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलायत विधायक ने जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी को पत्र भेजकर विधानसभा क्षेेत्र की दूरदराज रेगिस्तानी और सीमावर्ती ढाणियों में निवासरत ग्रामीणों की पेयजल समस्या से अवगत करवाया और बताया कि पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बड़ी राशि देकर टैंकर से पेयजल मंगवाना पड़ता है। भीषण गर्मी के दौर में पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस पर जलदाय विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में स्थानीय स्तर पर पेयजल आवश्यकता के अनुसार आम्बासर, सुरधना चौहानान, मोखां, दादू का गांव (सेवड़ा) व लाखासर में ट्यूबवैल का निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की है। कोलायत में ट्यूबवैल निर्माण की स्वीकृतियां जारी करने पर विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
===============