बीकानेर के 10 सरकारी समाचार

shreecreates

गुरुवार को आंएगे केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री मेघवाल
बीकानेर, 22 जनवरी। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गुरुवार प्रातः 7.20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा गुरुवार को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों एवं बैठकों में भाग लेंगे। श्री मेघवाल गुरुवार को रात्रि 11.30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
========

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिले में 218 कन्याओं को मिली 113.11 लाख रुपए की सहायता

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

बीकानेर, 22 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’’के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 218 कन्याओं को अनुदान के रूप में 113.11 लाख रुपए से की सहायता प्रदान की गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति में कुल व्यय 35.17 एवं अन्य वर्ग में 77.94 लाख रुपये का विवाह अनुदान से कन्याओं को सहायता प्रदान की गई है। ब्लॉक श्रीडूंगरगढ में 13 कन्याएं बीकानेर में 66 कन्याएं, नोखा में 37 कन्याएं, पांचू में 29 कन्याएं, लूनकरनसर में 19, कोलायत में 35 कन्याएं, खाजूवाला में 19 कन्याओं को लाभान्वित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि योजनान्तर्गत सभी वर्गों के बी.पी.एल परिवार की कन्याओं, आस्थाकार्ड धारी की कन्याओं तथा आर्थिक दृष्टि से ऐसे कमजोर परिवार जिनमें कोई कमाने वाला वयस्क नहीं है, की विधवा महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है। यह सहायता राशि 18 वर्ष या अधिक आयु की किन्हीं दो कन्या सन्तानों के विवाह हेतु देय होगी।
इस योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्या के विवाह पर देय सहायता राशि 31000 रुपये है। कन्या के दसवीं पास होने पर 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि सहित कुल 41,000 रुपये एवं कन्या के स्नातक उत्तीर्ण होने पर 20,000 रुपये प्रोत्साहन राशि सहित कुल 51,000 रुपये की राशि देने का प्रावधान है। यह सहायता राशि अधिकतम 2 पुत्रियों के विवाह पर ही देय है इसी प्रकार अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों को छोड़कर शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अंत्योदय परिवार, आस्था कार्ड धारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की कन्या, उत्कृष्ट महिला खिलाड़ी के स्वयं के विवाह पर, पालनहार योजना में लाभार्थी की कन्या के विवाह पर, दिव्यांगजन की पुत्री के विवाह पर 21000 रुपए देय है। कन्या के दसवीं पास होने पर 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि सहित कुल 31,000 रुपये एवं कन्या के स्नातक उत्तीर्ण होने पर 20,000 रुपये प्रोत्साहन राशि सहित कुल 41,000 रुपये की राशि देने का प्रावधान है।
उक्त योजनान्तर्गत आवेदन ऑनलाईन ही स्वीकार्य है। आवेदन के लिए प्रार्थी ई-मित्र कियोस्क अथवा स्वंय की एस.एस.ओ. आई डी द्वारा जनआधार के माध्यम से विभागिय ैश्रडै ैडैपॉर्टल पर आवेदन कर सकते है। उक्त आवेदन विवाह दिनांक से 06 माह के भीतर ऑनलाईन करना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज: योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मूल निवास प्रमाण पत्र/मतदाता पहचान पत्र/राशनकार्ड की प्रति, बैंक खाता संख्या व पासबुक फोटो प्रति, आधारकार्ड एवं जनआधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शपथ प्रमाण पत्र, वर-वधू के जन्म प्रमाण पत्र, बीपीएल/अंत्योदय कार्ड, दिव्यांगजन श्रेणी हेतु 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र, पालनहार प्रमाण पत्र, विधवा होने पर पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/विधवा पेंशन योजना (पी.पी.ओ.) की फोटो प्रति आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
========
केंद्रीय कारागृह की महिला बंदियों को दिया जाएगा हस्तकला (कढ़ाई) में कौशल प्रशिक्षण
23 जनवरी से प्रारंभ होगा प्रशिक्षण
बीकानेर, 22 जनवरी। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता केन्द्रीय कारागृह तथा रोटरी क्लब आद्या के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय कारागृह में समावेश नयी राह का ताना-बाना के तहत महिला बंदियों को हस्तकला (कढ़ाई)में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि यह प्रशिक्षण 23 जनवरी से केंद्रीय कारागृह में प्रारंभ होगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और आर्थिक स्वावलंबन की भावना का विकास करने के साथ-साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है ।प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपना काम प्रारंभ कर कारागृह में रहते हुए भी रोजगार प्राप्त कर सकती है ।उनकी आय से अंशदान संबंधित पीड़ित को भी दिया जा सकेगा ।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सजा के उपरांत इन महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर स्वावलंबन के लिए अग्रसर करना है।
====
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान: रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स का नया प्रकल्प आरंभ
बीकानेर, 22 जनवरी। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक नए प्रकल्प का शुभारंभ किया। इसका कार्यक्रम बुधवार को पीबीएम अस्पताल के टीबी क्लीनिक में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन रोटे जगदीप सिंह औबराय और रोटे डॉ. सी.एस. मोदी द्वारा किया गया।
इस प्रकल्प के तहत जरूरतमंद टीबी मरीजों को पोषण हेतु खाद्य सामग्री प्रदान की गई। आरंभिक चरण में 15 मरीजों को तीन माह तक आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। यह अभियान रोटरी क्लब बीकानेर रायल्स द्वारा प्रत्येक माह नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।
प्रथम चरण के इस अभियान का वित्त पोषण रोटे गोपाल अग्रवाल और रोटे जगदीप सिंह औबराय ने किया। क्लब के इस प्रयास का उद्देश्य टीबी मरीजों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना है, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को गति मिल सके। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की टीम ने इस अवसर पर मरीजों से मिलकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
=============
कैबिनेट मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा में तीन नए विद्यालय करवाए स्वीकृत

5 करोड़ 24 लाख की लागत से बनेंगे भवन

बीकानेर, 22 जनवरी ।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा में तीन नए स्कूल स्वीकृत करवाएं हैं।
गोदारा के प्रयासों से सूरतसिंह पुरा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गारबदेसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय (मेघवालों का मोहल्ला)तथा रावांसर में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वीकृत किए गए हैं। गोदारा ने बताया कि ग्राम वासियों की मांग पर इन सभी स्थानों पर नए विद्यालय स्वीकृत करने के साथ-साथ इन विद्यालयों के भवन निर्माण और अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिए राशि भी जारी की गई है । इन विद्यालयों के लिए 5 करोड़ 24 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सूरतसिंह पुरा विद्यालय के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए, गारबदेसर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए 73. 93 लाख तथा रावांसर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। गोदारा ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास का आधार है. इसी के मध्य नजर ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक ढांचे को मजबूती देने के लिए लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में नए स्कूलों की स्वीकृति, आवश्यकता अनुसार कक्षा कक्षा का, खेल मैदान निर्माण, रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति जैसे कार्य प्राथमिकता से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर के संकल्पना को साकार करने की दिशा में शिक्षा सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्षेत्र को मिली इस सौगात पर क्षेत्र वासियों ने कैबिनेट मंत्री का आभार प्रकट किया।
=================

अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, 22 जनवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सदर बाजार नोखा स्थित श्री चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शेरपुरा स्थित श्री बालाजी मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 1 से 5 फरवरी तक 5 दिनों के लिए, जवाहर नगर स्थित नीलकंठ मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी तक, जैतपुर स्थित श्री राम मेडिकोज, खाजूवाला स्थित श्री जी मेडिकल स्टोर, सोमलसर स्थित श्री जसनाथ जी मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 1 से 10 फरवरी तक तथा कुचौर आथूणी स्थित श्री नामदेव जी मनमीत मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 5 से 14 फरवरी तक 10 दिनों के लिए, सींथल स्थित स्वामी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 जनवरी से 8 फरवरी तक 15 दिनों के लिए तथा खीयेरा स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 22 फरवरी तक 18 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
===================
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, शिलान्यास
47.10 लाख की लागत से मनाफरसर विद्यालय में बनेंगे तीन कक्षा कक्ष, 9.95 लाख रुपए की लागत से मलकीसर बड़ा में सामुदायिक भवन आमजन को समर्पित
ब्राह्मण समाज विकास संस्थान समिति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में की शिरकत ,विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्य करवाने की घोषणा की

बीकानेर, 22 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को लूणकरणसर विधानसभा की ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गोदारा ने लूणकरणसर ब्राह्मण समाज विकास संस्थान समिति के द्वारा मां ब्रह्माणी माता जी की मूर्ति परम पूज्य संत श्री भोलेनाथ बाबा के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर
गोदारा ने श्रद्धालुओं को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। उन्होंने विधायक निधि से ब्राह्मण समाज विकास संस्थान समिति लूणकरणसर को 21 लाख रुपये , कालवास गौशाला में 5 लाख रुपये व पीपेरा में राजपूत समाज के सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी।

मनफरासर में स्कूल कक्षा कक्ष का शिलान्यास, मलकीसर बड़ा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
पीपेरा में जीएसएस का किया लोकार्पण
गोदारा ने मनाफरसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन कक्षा कक्षा का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नए कक्षा कक्ष बनने से यहां के विद्यार्थियों को मिल रही शैक्षणिक सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर 47.10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार शैक्षणिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रतिबद्धता से काम कर रही है स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ रिक्त पदों को भरने की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पूरी लगन और निष्ठा से सीखने का आह्वान किया तथा कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें।
इसके पश्चात गोदारा ने मलकीसर बड़ा में विधायक निधि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गोदारा ने कहा कि नवनिर्मित सामुदायिक भवन ग्राम वासियों के सामाजिक पारिवारिक तथा अन्य सामूहिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण होगा। इसमें सभी समाज के लोगों को शादी ब्याह सहित अन्य आयोजन करने के लिए सुविधा मिल सकेगी। इस भवन के निर्माण पर विधायक निधि 9 लाख 95 हजार किए गए हैं।
गोदारा ने पीपेरां में 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण भी किया। लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में नए जीएसएस लगवाए गए हैं। साथ ही वोल्टेज उतार चढ़ाव की समस्या से निजात के लिए अतिरिक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बुनियादी ढांचे को विकसित बनाने के साथ-साथ सामाजिक मापदंडों के सुधार के लिए भी कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली जैसी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो इसके लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए समयबद्ध जनसुनवाई और इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर ब्राह्मण समाज विकास संस्थान समिति के अध्यक्ष अजय गौड़ , रामकुमार सारस्वत , लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा , उप प्रधान कैलाश सारस्वत, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक , भींयाराम मेघवाल , जितेन्द्र गोदारा , जिला परिषद सदस्य राजू धतरवाल , धर्मपाल ज्याणी , राजूदास स्वामी , प्रकाशनाथ , श्रवण सारस्वत , पिपेरा सरपंच महेंदर सारस्वत ,खिंयेरा से राधेश्याम भादू , बड़ेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल , रावांसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध , मनाफरसर सरपंच पपुराम मेघवाल , शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग , सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
===============

जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त
बीकानेर, 22 जनवरी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देश पर ओवरलोडेड और बिना ई-रवन्ना चल रहे ट्रक को जब्त किया गया है।
जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने शोभासर-बदरासर रोड पर विजिट के दौरान बजरी से भरा ओवरलोडेड ट्रक देखा। जिला कलक्टर ने एडीएम सिटी को इसकी जांच के निर्देश दिए। इस दौरान ट्रक चालक के पास ई-रवन्ना और अन्य जरूरी कागजात नहीं पाए गए। ओवरलोडेड होने और अन्य आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण जिला कलेक्टर ने खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और ट्रक जब्त करते हुए पुलिस थाने को सुपुर्द करवाया गया। ट्रक के विरुद्ध नियमानुसार शास्ती सहित अन्य कार्यवाही की जाएगी।
============

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गुरुवार को कालू में करेंगे जनसुनवाई

विभिन्न विकास कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण

बीकानेर, 22 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा गुरुवार को कालू ग्राम पंचायत भवन में प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगे। गोदारा सायं 6 बजे कालू में ही आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो क्वार्टरों तथा मोर्चरी रुम का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *