बीकानेर के 11 सरकारी समाचार

shreecreates

प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना कम्पोनेन्ट-बी के तहत खण्ड स्तरीय कृषक सेमिनार शुक्रवार को
सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना और रखरखाव संबंधी तकनीकी पर होगी चर्चा

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 6 मार्च। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र में प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना कम्पोनेन्ट-बी के तहत खण्ड स्तरीय कृषक सेमीनार शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. दयाशंकर ने बताया कि एक दिवसीय सेमिनार में संभाग के 100 से अधिक किसान बीकानेर, चूरू व जैसलमेर से सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना और रखरखाव संबंधी तकनीकी पर विस्तृत परिचर्चा की जाएगी। कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि संभाग बीकानेर में अब तक 3, 5, 7.5 एचपी के 28 हजार 733 सोलर पम्प संयंत्र स्थापित करवाए गए हैं। उद्यान विभाग के अनुदान से बीकानेर में 12 हजार 224, चूरू में 10 हजार 923, जैसलमेर में 5 हजार 586 सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापित हुए हैं। इस दौरान विषय विशेषज्ञ व्याख्यान के अलावा शक्ति सोलर, रोटोमेग सोलर, जैन सोलर, टोपसन सोलर कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि सेमिनार में मौजूद रहेंगे। उपनिदेशक (उद्या रेणु वर्मा ने बताया कि विभिन्न सोलर पम्प संयंत्र आपूर्तिकर्ता कम्पनियों द्वारा मौके पर संयंत्र का लाइव डेमो किया जाएगा।
====
राजसखी बीकानेर मेला: नोखा की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने किया एक्सपोजर विजिट

pop ronak

बीकानेर, 6 मार्च। जिला प्रशासन तथा राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित हो रहे राजसखी बीकानेर मेले के दूसरे दिन गुरुवार को नोखा के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने एक्सपोजर विजिट किया। मेला 11 मार्च तक चलेगा तथा प्रतिदिन प्रातः 10 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।
इस दौरान राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश चंद्र मिश्रा ने महिलाओं को हस्तनिर्मित उत्पादों व अन्य स्टॉल्स में के बारे में बताया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह मेला सहायक साबित होगा।
उन्होंने बताया कि मेले में हस्तकला, पापड़, मुँगोड़ी, भुजिया, एलोवेरा से निर्मित उत्पाद सहित प्रदेश के अन्य जिलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मेले में राजस्थान के पारंपरिक व्यंजनों का लाभ भी आमजन द्वारा उठाया जा रहा है।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर दे उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐसे आयोजन नियमित होने चाहिए।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपने स्किल का विकास करते हुए नए अवसर पैदा करें। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहयोग से लोक नृत्य चरी और भवई का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
====
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत समितियों का गठन – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर, 6 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी द्वारा की जाती है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 29 के प्रावधानों के अनुसार ही संबंधित विभिन्न समितियों का गठन किया जाता है। इससे पहले विधायक श्री यूनुस खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 17 मार्च, 2016 के विभागीय आदेश राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश-1976 के खण्ड-3 (1) के द्वारा तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति (नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र) का गठन किया गया।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति (नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र) तथा खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति (राज्य/जिला/तहसील/ उचित मूल्य दुकान स्तरीय खाद्य एवं सतर्कता समिति) का गठन किया गया ।  गोदारा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 29 की पालना में 7 सितम्बर, 2017 एवं 23 मई, 2018 के विभागीय आदेश द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति (राज्य/जिला/तहसील/ उचित मूल्य दुकान स्तरीय खाद्य एवं सतर्कता समिति) का गठन किया गया।

उन्होंने कहा कि तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु 17 मार्च, 2016 को जारी दिशा-निर्देश के बिन्दु सख्या 3 के अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति मे पदेन (स्थाई) एवं गैर सरकारी सदस्यों मनोनयन के संबंध में जारी विभागीय दिशा-निर्देश की प्रति उन्होंने सदन के पटल पर रखी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि राज्य / जिला / तहसील / उचित मूल्य दुकान खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 29 की पालना में 7 सितम्बर, 2017 एवं 23 मई, 2018 के विभागीय परिपत्र द्वारा खाद्य सुरक्षा सतर्कता समितियो में पदेन (स्थाई) सदस्यों एव गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन के संबंध में जारी विभागीय परिपत्र की प्रति उन्होंने सदन के पटल पर रखी।

उन्होंने बताया कि इन समितियो में पदेन (स्थाई) सदस्यों के अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन हेतु योग्यता का प्रावधान नहीं है। इस संबंध में 17 मार्च 2016, 7 सितम्बर, 2017 एवं 23 मई, 2018 को जारी विभागीय दिशा-निर्देश / परिपत्र का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
========
आईरिस स्कैनर मशीनों के कवर वितरण का काम आगामी 3 दिन में किया जायेगा – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर, 6 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई आइरिस स्कैनर मशीनों के कवर अगले 3 दिनों में वितरित कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि तेज धूप व गर्मी के कारण इन मशीनों के सुचारू संचालन में तकनीकी समस्याएं आने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उचित मूल्य की दुकानदारों के प्रति संवेदनशील निर्णय लेते हुए उनके कमीशन में 10 फीसदी की वृद्धि की है। कमीशन की राशि को 137 रुपए प्रति क्विंटल से बढाकर 150.70 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

इससे पहले विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता भ्रष्टाचार एवं अनियमित वितरण आदि को रोकने हेतु प्रभावी ढंग से समयबद्ध तरीके से जांच हेतु आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत जारी राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के द्वारा निरीक्षण निलंबन तथा निरस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के प्रावधान है। उन्होंने बताया कि समय समय पर सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त सुझावों एवं पीडीएस कंट्रोल आर्डर 2015 में दिये गए दिशा निर्देशों के अनुरूप वन नेशन वन राशन कार्ड बायोमेट्रिक आधार पर पोस मशीन द्वारा वितरण एवं सप्लाई चैन मैनेजमेन्ट के तहत रिसाव मुक्त आपूर्ति आदि सुधार किए गए है। गोदारा ने बताया कि विभाग में रिक्‍तपदों को भरने हेतु अभ्‍यर्थना भर्ती एजेन्सी को भिजवाई गई है। उन्होंने जोधपुर जिले में विभाग के अधीन स्‍वीकृत, कार्यरत एवं रिक्‍त पदों का विवरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु पीडीएस कंट्रोल आर्डर 2015 में दिये गये निर्देशों का विवरण सदन के पटल पर रखा ।
=======
डीएमएफटी की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 6 मार्च। जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंध समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। खनि अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने डीएमएफटी के तहत स्वीकृत समस्त कार्यों को अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रगतिरत कार्यों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में इन्हें निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी के तहत अब तक 78.51 करोड रुपए के 280 कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इनमें से 28.20 करोड रुपए के 137 कार्य पूर्ण हुए हैं। वहीं 36.63 करोड रुपए के 39 कार्य प्रगतिरत हैं। उन्होंने बताया कि वही 2.97 करोड रुपए के 32 कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं। उन्होंने अपूर्ण और अब तक प्रारंभ नहीं हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कारणों से 7.21 करोड़ रुपए के 71 कार्य निरस्त कर दिए गए हैं।
======

ई-नाम के माध्यम से कृषक उपहार कूपनों की खण्ड स्तरीय लॉटरी जारी
बीकानेर, 6 मार्च। कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) के सभागार में गुरुवार को कृषि विपणन विभाग खण्ड-बीकानेर के क्षेत्राधिकार की मण्डी समितियों द्वारा ई-नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की खण्ड स्तरीय लॉटरी निकाली गई। कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक दयानंद सिंह ने बताया कि लॉटरी में 50 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार कृषि उपज मण्डी समिति, सुजानगढ के चैनाराम, 30 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज), बीकानेर के तोलाराम तथा 20 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज), बीकानेर के मदनलाल भादू के नाम से निकला।
======
‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के लिए जिला स्तरीय समिति का गठित

बीकानेर, 6 मार्च। भू-जल स्तर में वृद्धि करना, गिरते भूजल के स्तर को रोकना, व्यर्थ बहने वाले वर्षा जल संग्रहण, पुनर्भरण एवं संरक्षण तथा राज्य में भविष्य में विभिन्न उपयोग हेतु भूजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान का शुभारंभ किया गया है। अभियान के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ्ट संरचनाओं का निर्माण करवाया जाएगा। इसी श्रृंखला में राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार तथा प्रदेश में कुल 45 हजार रिचार्ज सॉफ्ट का निर्माण भामाशाहों और प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से क्राउड फंडिंग एवं सीएसआर फंड के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।
इस अभियान की कार्ययोजना का क्रियान्वयन, विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि जिला स्तरीय समिति की अध्यक्ष होंगी। वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष और अन्य 11 विभाग सदस्य होंगे। वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, भूजल विभाग सदस्य सचिव रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा मनोनीत दो पंजीकृत संस्थाओं को सदस्यों, प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों विश्वविद्यालय अनुसंधान संस्थान के दो प्रतिनिधि तथा जिले के सांसद एवं विधायक इसके विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
====

इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को

बीकानेर, 6 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अतुल कुमार सक्सैना के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित की जाएगी।
प्राधिकरण की सदस्य सचिव द्वारा जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को सर्वर रूप में जरिये वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से समझाइश से प्रकरणों के निस्तारण के सुझाव दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्याायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी ने बताया कि जिला मुख्यालय बीकनेर सहित समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला मुख्यालय एवं छत्तरगढ़ पर यह राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैंक, वित्तीय संस्थानों के लम्बित, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सुलह के माध्यम से राजीनामे द्वारा निस्तारण के प्रयास किये जा रहे है।
न्यायालय द्वारा यह अपील की गयी है कि कोई भी पक्षकार न्यायालय में लंबित अथवा न्यायालय में संस्थापित होने से पूर्व ही अपना प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर लाभान्वित हो सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर में सम्पर्क किया जा सकता है।
===========
पर्यटन विकास की दिशा में होंगे ऐतिहासिक कार्य
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दी सौगातें
बीकानेर, 6 मार्च। प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों, परम्पराओं का संरक्षण करते हुए देश और दुनिया के पर्यटकों को इनसे रूबरू करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पर्यटन विकास को लेकर ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं।
‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा को साकार करने के मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए अनेक घोषणाएं की गई हैं। इसी श्रृंखला में बीकानेर जिले के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार व अन्य कार्यों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। इसमें बीकानेर सहित अन्य 22 जिलों के उच्च शहरीकृत शहरों एवं उनके 42 सैटलाइट टाउन में पर्यटन, हेरिटेज, कमांड कंट्रोल सेंटर व बाढ़ प्रबंधन संबंधित कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु बीकानेर सहित 5 जिलों के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं हेरिटेज स्मारकों पर आवश्यक आधारभूत संरचना के उन्नयन के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 100 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा। प्रदेश में डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म की दृष्टि से बीकानेर में पीपीपी मोड पर कार्य करवाए जाएंगे। इसी प्रकार हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को आवश्यक स्किल अपग्रेडेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संभाग स्तर पर हॉस्पिटैलिटी स्किल सेंटर्स 35 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की जाएंगे। सूरसागर झील में सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार व अन्य विकास के कार्य करवाए जाएंगे। प्रदेश के विभिन्न मंदिरों सहित बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर, मुरलीमनोहर मंदिर, हनुमान मंदिर व शीतला माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व विकास कार्यों पर 57 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थलों को सुविधाजनक बनाने तथा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित के उद्देश्य से ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं।
=========
बीकानेर थिएटर फेस्टिवल – लोक संगीत संध्या शुक्रवार को, आठ मार्च से नाटकों के महाकुंभ का होगा आगाज, बीकानेर पहुंचने लगे कलाकार

बीकानेर, 6 मार्च। बीकानेर थिएटर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां परवान पर है। अलग-अलग रंगमंचों को नाटकों के मंचन के लिए तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को शहर में होलाष्टक के साथ होली की मस्ती शुरू होगी, तो दूसरी ओर रंगकर्मी रंगमंच पर अपनी कला के विभिन्न रंग बिखेंगे। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कलाकार बीकानेर पहुंचने लगे हैं। इससे पूर्व 7 मार्च की शाम को टीएम ऑडिटोरियम में लोक संगीत संध्या में चंग पर धमाली की मस्ती छाएगी। अगले दिन आठ मार्च को सुबह हंसा गेस्ट में थिएटर फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ होगा। आयोजन को लेकर कमेटियां गठित की गई है। इसमें संरक्षक मंडल बनाया गया है। आयोजन से जुड़े टोडरमल लालाणी ने बताया कि बीकानेर के कला अनुरागी लोगों ने आगे आकर सहयोग करने का जिम्मा लिया है। शहर के ख्यातनाम उद्यमी संरक्षक मंडल के सदस्य बने है। इसमें शिवरतन अग्रवाल, टोरमल लालाणी, डॉ.पीएस वोहरा, हेमंत डागा, हंशराज डागा, जतन दुगड़, महावीर रांका, गणेश बोथरा, जयचंद लाल डागा, विजय सिंह डागा, बसंत नौलखा और मधुसुदन अग्रवाल शामिल है। वहीं जनसम्पर्क विभाग बीकानेर के उप निदेशक हरिशंकर आचार्य, संजय पुरोहित, गोपाल जोशी, राजेन्द्र जोशी भी इस फेस्टिवल को लेकर अहम भागीदारी अदा कर रहे हैं।

वरिष्ठ रंगकर्मी कमल अनुरागी ने बताया कि यह थिएटर फेस्टिवल रंगकर्मी राजेन्द्र गुप्ता को समर्पित किया जा रहा है। यह फेस्टिवल जिला कलेक्टर, जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण, बीकानेर आयुक्त, उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। वहीं अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्धन संस्थान, हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम, और सेठ तोलाराम बाफना अकादमी भी इसके अहम सहयोगी है। आयोजन को लेकर रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने नगर के रंगकर्मियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी हैं। इनमें दिलीप सिंह भाटी, अभिषेक आचार्य, विपिन पुरोहित, भरतराज पुरोहित, सुरेश बिस्सा, आभा शंकर, सुरेश पाईवाल, आमिर हुसैन, काननाथ गोदारा, रामसहाय हर्ष, रोहित बोड़ा आदि को जिम्मेदारी दी गई है। आयोजन से जुड़े परमजीत बोहरा ने बताया कि मास्टर क्लास बाफना एकेडमी में लगाई जाएगी। इसमें लाइटिंग, एक्टिंग और कथा गायन शैली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर क्लास के प्रशिक्षक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक अजय कुमार, अरुण व्यास, स्वाति होंगे। वहीं इसके कॉडिनेटर दिल्ली के अमित तिवाड़ी होंगे।

दिल्ली के कलाकार करेंगे नुक्कड़ नाटक…
आयोजन से जुड़े जतिन दुग्गड़ ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में अनुराग कला केंद्र की प्रस्तुति ‘दुलारी बाई’ दिवंगत ओम सोनी को समर्पित किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता और वरिष्ठ अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी शामिल होंगी। वहीं होटल मिलेनियम में 10 मार्च को नानक हिंदुस्तानी निर्मोही नाट्य सम्मान होगा। रंगकर्मी सनील जोशी ने बताया कि अलग-अलग सामाजिक विषयों पर शहर के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटकों का मंचन रंगकर्मी अमित तिवाड़ी के निर्देशन में दिल्ली के कलाकार करेंगे। वहीं एकल नाटक में जम्मू के लक्की गुप्ता अपनी प्रस्तुतियां स्कूलों में देंगे।
यहां होगा नाटकों का मंचन
प्रत्येक दिन चार नाटकों का मंचन होगा। यह नाटक टीएम ऑडिटोरियम, टाउन हॉल, रविन्द्र रंगमंच में मंचित होंगे। पहले दिन ‘शिकस्ता’ नाटक से फेस्टिवल का आगाज होगा और ‘हम दोनों’ से इसका समापन 12 मार्च को होगा।
============

जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ बस में बैठकर लिया जैसलमेर रोड का जायजा

जिला कलेक्टर ने रविवार तक जैसलमेर रोड की सर्विस लेन और राइट ऑफ वे के अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

जैसलमेर और पूगल रोड पर अवैध कट बंद करने, डिवाइडर्स की मरम्मत करवाने, सड़क किनारे नालों की सफाई आदि के दिए निर्देश

बीकानेर, 6 मार्च। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बस में बैठकर जैसलमेर रोड का जायजा लिया। करीब चार घंटे तक इस रोड का सघन निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकऱण, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवैध कट बंद करवाने, सर्विस रोड और आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) पर अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर्स की मरम्मत करवाने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, साइनेज बोर्ड इत्यादि लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जैसलमेर रोड़ पर बनी सर्विस लेन और आरओडब्ल्यू पर हुए अतिक्रमण को रविवार तक तत्काल प्रभाव से हटाएं। उन्होंने नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से हटाई गई या खोली गई रेलिंग्स बंद करने, नाल एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रोड के दोनों तरफ रंबल स्ट्रिप लगाने, नाल ओवरब्रिज के पास हुए डिवाइडर को ठीक करने, नॉर्म्स के अनुसार पौधे लगाने, नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से बिक रही शराब की दुकानों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ संबंधित अधिकारियों के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

श्रीमती वृष्णि ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पूगल फांटे के जंक्शन को मानक अनुसार री-डिजाइन करने, उरमूल सर्किल से पूगल फांटे तक पीडब्ल्यूडी रोड के पटड़ों (इंटरलॉकिंग टाइल्स) पर से मिट्टी हटाने, डिवाइडर की मरम्मत करने, अवैध कट को बंद करवाने के निर्देश दिए। राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (आरएसएचए) के अधिकारियों को पूगल रोड पर पूगल फांटे से सब्जी मंडी से आगे आरओबी तक यूआईटी के सहयोग से अवैध कट बंद कराने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने नगर निगम और बीडीए के अधिकारियों को जैसलमेर रोड़ ओवरब्रिज से कोठारी अस्पताल तक नाले पर हुए अतिक्रमण हटा कर नाले की सफाई करवाने, डूडी पेट्रोल पंप चौराहे के पास कब्रिस्तान की दीवार के पास अतिक्रमण हटाने, पंडित धर्म कांटे के सामने मलबे को हटाने व सौंदर्यीकरण करने, एमजीएसयू तक रोड पर लगे अवैध खोखे हटाने, पूगल सब्जी मंडी के आगे लगे सब्जी फ्रूट के खोखों को पीछे करने व आगे डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को यातायात मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक पुलिस व संबंधित थाना पुलिस को हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग करने और अतिक्रमण नहीं होने देने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर की ओर से आने वाले और जयपुर, श्रीगंगानगर और नोखा की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को बाईपास के जरिए ही निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने नाल ओवरब्रिज से फन वर्ल्ड वॉटर पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते में पिछले तीन सालों में 23 दुर्घटनाएं होने के कारण स्वरूपदेसर, पलाना की तरफ आने वाले वाहनों को रोंग साइड से नहीं आने देकर आरओबी के नीचे से हाइवे तक आने की व्यवस्था सुनिश्चित करने व नाल ओवरब्रिज के पास क्षतिग्रस्त डिवाइडर को ठीक कर पौधारोपण करने व दुर्घटना रोकने को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, एडीएम सिटी श्री रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, एडिशनल एसपी ग्रामीण श्री कैलाश सांदू, सीओ सिटी श्री श्रवण दास संत, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती भारती नथानी, बीडीए के अधीक्षण अभियंता श्री ललित कुमार ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई श्री ओ.पी.मंदर, अधिशासी अभियंता शहर श्री राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता श्री रोहिताश सिंह, नगर निगम अधिशासी अभियंता श्री पवन बंसल, नगर निगम इंस्पेक्टर श्री प्रदीप सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री नरेश निर्वाण, एनएचएआई से साइट इंजीनियर श्री रोहित कल्ला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

=====

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *