बीकानेर के 8 सरकारी समाचार
प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ सोमवार को होगी संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक
बीकानेर, 8 मई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ सोमवार को दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओ.पी बिश्नोई ने बताया बैठक में विभागीय प्रोजेक्ट्स, ई-फाइल प्रणाली का क्रियान्वयन, पेयजल व बिजली आपूर्ति, साफ सफाई, मौसमी बीमारियां, अवैध खनन, स्कूल प्रबंधन, जनसुनवाई एवं संपर्क पर प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण जैसे अन्य कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
*****
‘हरख बीकाणा’ कार्यक्रम गुरुवार को पुलिस महनिरीक्षक ओमप्रकाश ने किया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 8 मई। बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरुवार को ‘हरख बीकाणा’ कार्यक्रम रामपुरिया हवेली स्थित भंवर निवास में दोपहर दो बजे से आयोजित किया जाएगा। महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश ने बुधवार को इसके बैनर का विमोचन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर नगर का स्थापना दिवस सभी के लिए हरख का उत्सव है। इसे पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरख बीकाणा जैसे कार्यक्रम इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने बताया कि नगर स्थापना दिवस पर बीआईटीओ और स्मार्ट बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम होगा। इसमें संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजश्वनी गौतम, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता उद्योगपति सुनील रामपुरिया करेंगे।
डाॅ. श्रीमाली ने बताया कि आयोजन में बीकानेर प्रशासन और मौजीज लोगों के बीच बीकानेर के विकास पर संवाद किया जाएगा। इसके बाद सभी मिलकर केक काटकर स्थापना दिवस का मनाएंगे। संवाद में उद्यमी, साहित्यकार, प्रोफेशनल्स, शिक्षाविद्, कलाकार के साथ युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है।
स्मार्ट बीकानेर के अक्षय आचार्य ने बताया कि बीकानेर इंफोरमेंशन टेक्नोलाॅजी आर्गेनाइजेशन के साथ बीकानेर स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में इस वर्ष भी उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन के दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, आर्किटेक्ट दीपेन माथुर, साफा-पगड़ी विशेषज्ञ पवन व्यास, डॉ. अमित व्यास मौजूद रहे।
*****
खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जून माह का गेहूं आवंटित
बीकानेर,8 मई। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जून माह के लिए जिले को 64 हजार 544.86 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) नम्रता वृष्णि ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 31 मई तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच श्रेणी के राशनकार्डधारियों को निःशुल्क किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
*****
बीकानेर स्थापना दिवस समारोह , राज्य अभिलेखागार द्वारा परिचर्चा एवं प्रदर्शनी का आयोजन
बीकानेर, 8 मई। बीकानेर नागर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शंखला में बुधवार को राजस्थान राज्य अभिलेखागार द्वारा ‘परंपरा, नगर बोध एवं संस्कृति’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
अभिलेखागार परिसर में आयोजित परिचर्चा का आयोजन जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से किया गया।
परिचर्चा में डॉ. मदन सैनी, डॉ. उमाकांत गुप्त, डॉ. राजेन्द्र जोशी, गिरधरदान रतनू एवं संस्कृति कर्मी गोपाल सिंह विशिष्ट वक्ता के रूप में मौजूद रहे। अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। मंच संचालक मनीषा आर्य सोनी ने किया।
डॉ मदन सैनी ने बताया कि 17वीं शताब्दी की गजलों में शहर की संस्कृति झलकती है। उन्होंने जैन मंदिर, सुजानसिंह के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विजयदान देथा की फिल्म परिणीति में बीकानेर के गहनों का उपयोग हुआ था।
डॉ. उमाकांत गुप्त ने बीकानेर के नगरबोध और संस्कृति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हवेली की परंपरा में सभी में सांझापन दिखाई देता है। बीकानेर शहर मानव मूल्यों की अवधारणा को सिद्ध करता है। डॉ राजेन्द्र जोशी ने बीकानेर के पाटों की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यहां का पाटा लकडी का एक टुकडा नहीं है। इसके साथ पूर्वजों के अनुभव और सुनहरी यादें जुड़ी हैं। गिरधरदान रतनू ने आधार, स्तंभ, उदारता, साहस आदि से राजस्थान की संस्कृति सुशोभित है। गोपाल सिंह ने पीपीटी के माध्यम से बीकानेर की हवेलियों की ऐतिहासिकता बताते हुए हवेलियों के संरक्षण की आवश्यकता जताई।
अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल व सहायक निदेशक रामेश्वर बैरवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भारत भूषण गुप्ता, पन्नालाल मेघवाल, प्रो एस के भनोत, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, राजाराम स्वर्णकार, डॉ फारूक, विमल शर्मा, भगवान सिंह, अमर सिंह, महेन्द्र निम्हल, विनोद जोशी, डॉ. बसंती हर्ष, डॉ एस एन हर्ष तथा सहायक निदेशक हरिमोहन मीना, जगदीश तिवाडी आदि उपस्थित रहे। परिचर्चा में पौलेंड के वैज्ञानिक एवं बीकानेर मूल के प्रो. चन्द्रशेखर पारीक ने भी भाग लिया।
नगर स्थापना दिवस पर श्री भारत भूषण द्वारा संकलित बीकानेर रियासत से संबंधी सिक्के, नोट, तलबाना टिकट पर दो दिवसीय प्रदर्शनी आज दिनांक तक जारी रही। इस प्रदर्शनी को विद्यार्थियों और आमजन ने सराहा।
=========
कूद कालिया गोखे सूँ गली में किन्नौ आयो
लोक गीत, लोक संगीत, लोक नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध
बीकानेर, 8 मई। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास और पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध गायक गौरी शंकर सोनी ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद अमित सारस्वत के निर्देशन में नृत्यांगना विजय लक्ष्मी तथा समीक्षा ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। नवदीप बीकानेरी ने ‘थाने विनती करूं मैं बारंबार, ‘कूद कालिया गोखे सूं गली में किन्नो आयो, ‘हवा चली ठंडी टीप, डागळे किन्ना उड़े’ गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बाड़मेर की भूंगर खां एंड पार्टी ने केसरिया बालम आओ नी, राधा रानी दे डालो नी बंसी मोरी, ‘गोरबंद, हिचकी, छाप तिलक सब छीनी रे लोकगीत सुना कर धोरों की भीनी भीनी मिट्टी की खुशबू का एहसास कराया।
निवाई (टोंक) की श्री कृष्णा शर्मा एंड पार्टी ने ‘और रंग दे मने और रंग दे’, ‘मेरा नौ डांडी का बीजना’, ‘मोरिया आछो बोल्यो’, ‘घूमर नृत्य’, से मन मोह लिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, निर्मल कुमार आचार्य, अशोक जसमतिया, गोगड़ू महाराज, श्री रतन तंबोली, शिव चंद तिवाड़ी, हेमन्त शर्मा, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, अनिल सोनी, छोटू खान, हरि प्रकाश सोनी, मुकेश जोशी, डॉ विजय कच्छावा, सुरेश सोलंकी, कालू मंडल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
=========
कैमरे और फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का हुआ समापन
बीकानेर, 8 मई। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला प्रशासन तथा राव बीकाजी संस्थान की क्लासिकल कैमरे तथा ऐतिहासिक फोटो की प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने इसका अवलोकन किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थे। उन्होंने कैमरों के संकलन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि युवा पीढ़ी को फोटोग्राफी के क्रमिक विकास की जानकारी इस प्रदर्शनी के माध्यम से हो सकेगी। उन्होंने फोटोग्राफर्स के पुराने फोटोग्राफ्स की प्रशंसा की और कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाएं। ऊंट उत्सव जैसे स्तरीय कार्यक्रमों में भी इनका प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने विभिन्न ऐतिहासिक कैमरों की कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
इस दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर अशोक अग्रवाल, चोरुलाल सुथार और एम. दाऊद बीकानेरी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
प्रदर्शनी संयोजक अजीज भुट्टा ने बताया कि प्रदर्शनी में 100 साल पुराने कैमरे तथा 20 फोटोग्राफर्स के लगभग 150 फोटो लगाए गए। कार्यक्रम में राव बीकाजी संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह स्याणी, रामलाल सोलंकी, डॉ. फारूक, आत्मा राम भाटी, अभिषेक आचार्य सहित फोटोग्राफर्स और आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया
==
सिरोही नस्ल की बकरियों में फड़किया रोग (एंटरोटॉक्सिमिया) से बचाव हेतु किया वैक्सीनेशन
बीकानेर, 08 मई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को सिरोही नस्ल की 40 बकरियों में फड़किया रोग (एंटरोटॉक्सिमिया) से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन किया गया। कृषि महाविद्यालय बीकानेर के पशुधन उत्पादन एवं प्रंबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ एन.एस.दहिया ने बताया कि कुलपति डॉ अरूण कुमार के निर्देशन में कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर के समन्वित कृषि प्रणाली प्रोजेक्ट के तहत सिरोही नस्ल की 40 बकरियों की यूनिट में बुधवार को फड़किया रोग (एंटरोटॉक्सिमिया) से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही कुछ बीमार बकरियों का इलाज भी किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई वैक्सीन को राजुवास से आए पशु चिकित्सकों की टीम ने वैक्सीनेशन किया।