बीकानेर के6 सरकारी समाचार

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने हेमरा में किया 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास
  • हर घर तक पानी, बिजली पहुंचाना किया जाएगा सुनिश्चित-गोदारा
  • कतरियासर में जसनाथ जी महाराज पैनोरमा निर्माण के लिए भूमि का किया मौका मुआयना

 

बीकानेर, 29 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को हेमेरा में 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पुराने सब स्टेशन्स में क्षमता वर्धन के साथ-साथ नए जीएसएस का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में हेमेरा में नया 33 केवी सबस्टेशन निर्मित होने से क्षेत्र के निवासियों को गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति हो सकेगी तथा वोल्टेज ट्रिपिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को लाभ होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

गोदारा ने कहा कि विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर की संकल्पना को साकार रूप देने के लिए हाल ही में शैक्षणिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 12 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ने लिखने की बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी ,भविष्य में भी आवश्यकतानुसार नये कार्य स्वीकृत करवाए जाएंगे।

mmtc
pop ronak

साथ ही शिक्षकों की कमी भी दूर करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि पानी, बिजली , सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जेसे क्षेत्र उनकी प्राथमिकताओं में है। क्षेत्र में हर ढाणी तक पानी पहुंचे, बिजली मिले इस दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे।
हेमेरा में जीएसएस शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मंत्री गोदारा का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से गांव में अन्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने की भी मांग की गई, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

कतरियासर में जसनाथ जी महाराज पैनोरमा निर्माण के लिए भूमि का किया मौका मुआयना

इससे पहले कैबिनेट मंत्री गोदारा ने नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक जसनाथ जी महारज पैनोरमा निर्माण के लिए कतरियासर में भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस धाम के धार्मिक महत्व को देखते हुए यहां पैनोरमा के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित कर पैनोरमा निर्माण करवाया जाएगा। इस पैनोरमा के निर्माण होने से क्षेत्र में धार्मिक टूरिज्म विकसित होने की दिशा में भी मदद मिलेगी और रोजगार के भी नए अवसर सृजित हो सकेंगे।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने ग्रामीणों को इस पैनोरमा की स्वीकृति के लिए बधाई दी और कहा कि शीघ्र इस कार्य को प्रारंभ करवाया जाएगा। गोदारा ने यहां पौधारोपण भी किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ दुलीचंद मीना और उपखंड अधिकारी बीकानेर कविता गोदारा भी उपस्थित रहे ।
————

गोदारा ने अपने आवास पर की जनसुनवाई, सुने‌ आमजन के परिवाद

बीकानेर, 29 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को अपने सादुलगंज स्थित आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान बीकानेर और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आम जन अपनी पारिवेदनाएं लेकर उपस्थित हुए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है, इसके मद्देनजर नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। गोदारा ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता रखें और आमजन के हित में त्वरित कार्रवाई करें। होने लायक कार्यों में अनावश्यक देरी न हों। आम आदमी को राहत देने के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है। क्षेत्र के विकास के लिए भी विभिन्न स्तरों पर स्वीकृतियां दिलाई जा रही है । सड़क , पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
———–
प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्मदिन पर मनाया सांख्यिकी दिवस

बीकानेर, 29 जून। आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास में विशेष योगदान देने वाले प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्मदिन को शनिवार को 18वें सांख्यिकी दिवस रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांख्यिकी विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक इंदीवर दुबे थे। अध्यक्षता विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा ने की। दुबे सहित अन्य अतिथियों ने प्रो. महालनोबिस के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत सांख्यिकी संवर्ग के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

संयुक्त निदेशक शर्मा ने प्रो. महालनोबिस का जीवन परिचय दिया तथा सांख्यिकी क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने इस वर्ष भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम ‘यूज ऑफ डेटा डिसीजन मेकिंग’ के बारे में बताया।

मुख्य अतिथि दुबे ने सांख्यिकी का महत्व कहा कि आंकड़े सरकार की नीति निर्धारण के लिए यह बहुत आवश्यक है। आंकड़ों के संकलन में गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं निष्पक्षता होना अति आवश्यक है। विभिन्न योजनाओं के निर्माण एवं सरकार द्वारा नीति निर्धारण के निर्णय लेने में आंकड़ों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ अरविन्द सिंह शेखावत और पांचू संदीप कुमार ने प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम -2008, जन्म मृत्यु पंजीयन अधिनियम में हुए संशोधन आदि विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान जिला कार्यालय द्वारा तैयार जिला एक दृष्टि-2023 तथा ब्लॉक बीकानेर, खाजूवाला एवं लुणकरनसर द्वारा तैयार ब्लॉक एक दृष्टि -2023 का डिजिटल विमोचन किया गया। सांख्यिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया।सेवानिवृत अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। संयुक्त निदेशक शर्मा ने आभार जताया।
———-

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के रूप में दी बड़ी सौगात

जिला स्तरीय समारोह में मौजूद रहे नवचयनित 777 कार्मिक, 102 के नियुक्ति पत्र हुए जारी

मुख्यमंत्री ने बीकानेर के नवनियुक्त कॉपरेटिव इंस्पेक्टर नाथावत से किया संवाद

बीकानेर, 29 जून। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत शनिवार को जयपुर में आयोजित पहले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के 20 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पांच हजार युवाओं के सरकारी नौकरी के नियुक्ति जारी किए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ। इसमें नव नियुक्त 777 कार्मिक मौजूद रहे। इनमें शिक्षा विभाग के 566, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 112, वन के 68, गृह के 10 तथा कॉपरेटिव विभाग के 4 सहित कुल 9 विभागों के कार्मिक सम्मिलित रहे। रोजगार विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी गई। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका दी गई। आमंत्रित युवाओं में से 102 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा समारोह के दौरान की गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीकानेर में नियुक्त दीपेंद्र सिंह नाथावत से संवाद किया। जयपुर के नाथावत का चयन आरएएस परीक्षा में कॉपरेटिव इंस्पेक्टर के रूप में हुआ। मुख्यमंत्री ने नाथावात को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। नाथावत ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए रोजगार उत्सव के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नकल माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही के लिए भी आभार जताया। नाथावत ने कहा कि इससे योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।

इस दौरान बीकानेर (पूर्व) विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी मौजूद रहे। रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान सरकारी सेवाओं में नवचयनित युवाओं ने विचार रखे और मुख्यमंत्री युवा उत्सव जैसे नवाचार के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया।
————
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उद्यानिकी गतिविधियों के लिए आवेदन के लिए रविवार तक होगा आवेदन

बीकानेर, 29 जून। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना योजना के तहत उद्यानिकी गतिविधियां जैसे पाॅली हाउस, शेडनेट हाउस, सामुदायिक जल स्त्रोत, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, बगीचा स्थापना, हाई वैल्यू वेजिटेबल, मल्चिंग, लाॅ-टनल योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक किसान राज किसान पोर्टल पर 30 जून तक आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दयाशंकर शर्मा ने बताया कि राज किसान साथी पोर्टल पर 16 मई से 30 जून तक प्राप्त पत्रावलियों को सम्मिलित करते हुए 5 जुलाई को लाॅटरी या रेडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा किसानों का चयन उद्यान आयुक्तालय जयपुर से किया जावेगा।

कृषि अधिकारी उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में प्राप्त ऑनलाइन आवेदकों की संख्या लक्ष्य की तुलना में डेढ़ गुना से कम रहती है, तो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभार्थी कृषकों का चयन किया जाएगा। यदि गतिविधि और कृषक श्रेणी वार प्राप्त आवेदनों की संख्या डेढ़ गुना से अधिक है, तो लाभार्थी कृषकों का चयन लॉटरी द्वारा रेंडमाइजेशन से निर्धारित कमेटी की अनुशंसा अनुसार किया जाएगा।
राज किसान पोर्टल पर 30 जून 2024 तक प्राप्त पत्रावलियों के साथ पूर्व वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में आवेदन करने वाले आवेदकों को योजना का लाभ नहीं मिला है, तो उनकी पत्रावलियों को कैरी फॉरवर्ड करते हुए सम्मिलित किया जाएगा।


ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जिले में हो रहे कार्य

बीकानेर, 29 जून।  ग्रामीणों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा इस दिशा में पूर्ण गंभीर हैं और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग उनके द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में बीकानेर जिले में भी गत छह महीनों में कई कार्य हुए हैं, जिनसें आमजन को राहत मिली है।
महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जनवरी से जून तक 1 लाख 24 हजार 274 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवा 68.86 लाख मानव दिवस सृजित किए गए। इनमें 19 हजार 720 परिवारों ने सौ दिवस का पूर्ण रोजगार प्राप्त किया। इस दौरान श्रम मद में 15 हजार 648 लाख, सामग्री मद में 12 हजार 789 लाख और प्रशासनिक मद में 147 लाख सहित कुल 28 हजार 584 लाख रुपये से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है।
मानसून के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण को जन मुहिम बनाने की संकल्पना के तहत 1 हजार 852 स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है। जहां 3.40 लाख पौधे लगाए जाएंगे। अब तक 50 हजार से अधिक स्थानों पर गड्ढे तैयार कर लिए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले छह माह में 6 हजार 434 शौचालय निर्माण करवाए गए। जिले के 162 गांव तरल कचरा प्रबंधन, 271 गांव ठोस कचरा प्रबंधन तथा 275 गांव मॉडल श्रेणी में घोषित किए गए हैं। अब तक 25 गांवों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पूर्ण किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इन दौरान 626 आवास निर्माण करवाए गए तथा 632 प्रगतिरत हैं। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 549 कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए। वहीं 504 कार्यों के समायोजन कर 2827.57 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए हैं। इसी प्रकार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 101 कार्यों के लिए 961.87 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी कर 480.90 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए। योजना के तहत 49 कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए 38 कार्यों के समायोजन पश्चात् 293.45 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
महात्मा गांधी जन भागीदारी विकास योजना के तहत 12 कार्य पूर्ण हुए हैं। अब तक 74.19 लाख रुपये का समयोजन करवाया गया है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के 31 कार्य पूर्ण हुए हैं। इनमें 1.01 करोड़ रुपये का समयोजन किया गया है। इसी प्रकार 6 नवसृजित पंचायत भवनों तथा 17 वाचनालयों का निर्माण, 115 आंगनबाड़ियों की मरम्मत और 12 नए भवन निर्माण करवाए गए हैं। पन्द्रहवें केन्द्रीय वित्त आयोजlग के तहत 982 तथा छठे राज्य वित्त आयोग के तहत 1785 कार्य इस दौरान पूर्ण करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत 11.84 करोड रुपए के 503 कार्य पूर्ण करवाए गए हैं।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *