बीकानेर के मिश्रित 11 सरकारी समाचार

डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा बने मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 18 सितंबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कोचर ने अपना 2 वर्ष का कार्यकाल 17 सितंबर को पूर्ण किया।उल्लेखनीय है कि डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा डायबिटीज रिसर्च एंड केयर सेंटर के साथ सभी रिसर्च प्रोजेक्ट के प्रभारी का कार्य देख रहे हैं। डॉ. वर्मा आगामी दो वर्ष तक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सहित राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार विभाग के प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्य भी देखेंगे।
—————
दशहरा पर्व आयोजन तैयारी बैठक शुक्रवार को

mmtc
pop ronak

बीकानेर, 18 सितंबर। दशहरा की पूर्व तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने यह जानकारी दी।
——-
आपसी समन्वय से कार्य करें राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

बीकानेर, 18 सितंबर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून का दौर अब लगभग खत्म हो गया है। इसके मद्देनजर बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को प्राथमिकता से दुरुस्त करवाएं। साथ ही संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के पर्याप्त बंदोबस्त हों। राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ आमजन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है। इसे पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने मुख्य सड़कों के किनारों पर बरसात के कारण बढ़ी झाड़ियों की छंटाई करवाने के निर्देश दिए, जिससे वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो। मुख्य सड़कों पर बंद स्ट्रीट लाइटों को अविलंब चालू करवाने को कहा। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों पर नियमानुसार पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक ब्लॉक में चार दिवारी और टीनशेड विहीन विद्यालयों को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और कहा कि मनरेगा के तहत उक्त कार्य करवाए जाएं। खनन विभाग को अवैध माइनिंग को रोकने और नंबर प्लेट विहीन वाहनों के संचालन के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में लो-वोल्टेज, फाल्ट और बिजली कटौती जैसी समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए। बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया।

सरकारी भूमियों पर किसी स्थिति में नहीं हो अतिक्रमण
जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को भूमि आवंटन, भू-रूपांतरण जैसे प्रकरणों को नियमसम्मत तरीके और प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने जीसीएमएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण व अपडेट, सार्वजनिक रास्तों, चारागाह भूमियों पर अवैध अतिक्रमण की रोकथाम लिए विशेष निगरानी रखने के साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई और आमजन से जुड़े मुद्दों का समयबद्ध समाधान करें। अधिकारियों को नियमित रूप से अधीनस्थ कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
अब तीस सितंबर को होगा रोजगार और करियर मेला, विधायक ने जानी तैयारियां

बीकानेर, 18 सितंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केन्द्र तथा रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह मेला 30 सितंबर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एमएम ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह मेला 27 सितंबर को आयोजित होना प्रस्तावित था।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने बुधवार को जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित बैठक में बताया कि मेले के लिए अब तक 18 नियोक्ताओं ने पंजीकरण करवा लिया है। यह 1 हजार 545 युवाओं को रोजगार देंगे। वहीं क्यूआर कोड के माध्यम से लगभग सात सौ युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पचास नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं दस हजार युवाओं के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि मेले के दौरान सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जो केंद्र और राज्य सरकार की युवा कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रचारित करेंगे और मेले के दौरान विभिन्न आवेदन भी करवाए जाएंगे।

स्थानीय नियोक्ताओं की बैठक शुक्रवार को
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके मद्देनजर शुक्रवार को स्थानीय नियोक्ताओं की बैठक होगी। रोजगार मेले के दौरान स्थानीय नियोक्ताओं के लिए सेंट्रल स्पेस आरक्षित किया जाएगा। मेले के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ देने, मौके पर एसएचजी गठित करने और ऋण योजनाओं के आवेदन करवाने जैसे कार्य भी किए जाएंगे।


रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने अब तक की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, आरसेटी के दिनेश जैन, एसबीआई के कृष्ण कुमार, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक अनुराधा सक्सेना, अनुजा निगम की सहायक निदेशक कविता स्वामी, एनयूएलएम की नीलू भाटी, राजिविका के मणि शंकर हर्ष, सतीश पडिहार, उद्यमी वीरेंद्र किराडू, अमित व्यास आदि मौजूद रहे।
————–
जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित

बीकानेर, 18 सितंबर। 68वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर द्वारा बुधवार को जयपुर रोड स्थित पहलवान जिम के स्विमिंग पूल में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ खेलना चाहिए। युवा हार-जीत से डरे बिना जीतने और सीखने के लिए खेलें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं के चयन में कोई पक्षपात नहीं हो।
इस अवसर पर 50 मीटर,100 मीटर, 200 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग, बटरफ्लाई स्विमिंग आदि प्रतियोगिताएं हुई। गिरिराज जोशी और राजा बाबू ने प्रतियोगिता का संचालन किया। श्रीरामसर स्कूल के नरेंद्र चौधरी, सांवरमल सैनी, मनोहर लाल बिश्नोई, साजिद अली, रोहिताश कांटिया, अन्नपूर्णा वर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राजवी, मोहित बन और रामेश्वर लाल ओझा ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। रोहताश कांटिया ने प्रतियोगिता के बारे में बताया।
इस दौरान महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र की अध्यक्ष श्रुति बोथरा, सचिव श्रीमती भावना, प्रेम जोशी आदि मौजूद रहे।प्राचार्या संगीता टाक ने आभार जताया।
————–

क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम 3 दिन में प्रारंभ करें- संभागीय आयुक्त

बीकानेर,18 सितंबर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य अगले तीन दिन में प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में श्रीमती सिंघवी ने कहा कि आमजन को सुगम तथा सुरक्षित परिवहन उपलब्ध करवाने के लिए समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के काम को विभिन्न एजेंसियां अपने- अपने क्षेत्र में प्राथमिकता से प्रारंभ करवाएं। जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्र में डीएलबी अवधि में आने वाली सड़कें संबंधित ठेकेदार से तथा अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की विभाग अपने स्तर पर मरम्मत करवाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी ,नगर निगम व यूआईटी के साथ-साथ रीको को भी अपने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करवाने के के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह भी ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में आमजन की ओर से बड़ी संख्या में शिकायत मिल रही है, इस कार्य को प्राथमिकता से करवाएं ।

सर्वाधिक स्वच्छ कार्यालय होगा सम्मानित
संभागीय आयुक्त ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर निगम व नगर पालिकाओं को वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता को एक स्वभाव और संस्कार के रूप में अपनाना है। स्वच्छता गतिविधियों में आमजन को भी भागीदार बनाएं । मुख्य मार्गो, बाजारों से कचरा उठाव सुनिश्चित करने के साथ नालियों आदि की भी सफाई करवाई जाए। संभागीय आयुक्त ने राजकीय कार्यलयों में साफ-सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि सर्वाधिक साफ सफाई और सौन्दर्यकरण में अग्रणी रहने वाले कार्यालय को 2 अक्टूबर पर सम्मानित किया जाएगा।

25 सितम्बर तक हो जाए बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन कार्य

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने कहा कि ऐसी बजट घोषणाएं जिनके भूमि आवंटन राज्य स्तर पर स्वीकृत होने हैं उनसे जुड़े प्रस्ताव 22 सितंबर तक भिजवा दिये जाएं‌। जिला स्तर पर किए जाने वाले भूमि आवंटन का कार्य 25 सितंबर तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए। इसके लिए सभी विभाग अपने यहां एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे जो भूमि आवंटन के संबंध में सूचना भिजवाएं। श्रीमती सिंघवी ने कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपनी घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समुचित मॉनिटरिंग करें तथा आवश्यकता के अनुसार सक्षम स्तर पर समन्वय भी किया जाए।

बैठक में वन विभाग, खनन, पीएचईडी, विद्युत विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। सिंघवी ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लीकेज के प्रकरणों को प्राथमिकता से दुरुस्त करवाए। कंट्रोल रूम में शिकायत या सूचना प्राप्त होने के 24 घंटे के लिए भीतर लीकेज प्रकरण निस्तारित कर दिया जाए।

मलेरिया, डेंगू नियंत्रण के लिए हों समन्वित गतिविधियां

संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी कहा कि मलेरिया और डेंगू सहित अन्य मौसम में बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वल गतिविधियों में तेजी लाई जाए। नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर स्वच्छता निरीक्षकों की सूचना के आधार पर सड़कों के किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र पानी में एंटी-लारवल गतिविधियां सम्पादित करें। साथ ही ऐसे क्षेत्रों में फोगिंग भी नियमित रूप से हों। उन्होंने कहा कि कोलायत क्षेत्र में मलेरिया की अधिक संभावना को देखते हुए इस क्षेत्र में विशेष रूप से अभियान चलाकर आईईसी व रोकथाम गतिविधियां की जाए। चिकित्सा विभाग की टीमें घर घर जाकर सर्वे करें।‌इन‌ टीमों को सेंसेटाइज किया जाए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्टिंग किट व दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में कई खेलों में प्रतिभाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है । शिक्षा विभाग में इन प्रतिभाओं को और निखारने तथा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाएं विकसित करने हेतु प्रस्ताव भिजवाएं।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई सहित नगर निगम, पीएचईडी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एव‌ बाल विकास,शिक्षा, पशुपालन, उद्योग , रीको,वन, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
==========

वृद्धजन दिवस के अवसर पर होगा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, 22 तक दे सकेंगे प्रस्ताव
बीकानेर, 18 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (1 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला एवं साहित्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपने प्रस्ताव, पूर्ण परिचय, विवरण तथा पूर्व में प्राप्त सम्मान सहित किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण 22 सितंबर तक चोपड़ा कटला स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।

===========

घरेलू सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर मशीनें जब्त ,जिला रसद कार्यालय के जांच दल ने की कार्रवाई

बीकानेर, 18 सितंबर। घरेलू सिलेंडर की व्यावसायिक दुरुपयोग रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच दल द्वारा बुधवार को की गई कार्यवाही में मुरलीधर व्यास नगर, इंडियन इंग्लिश स्कूल के सामने करमीसर रोड पर तीन एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा तथा एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि कृष्णा पुत्र बलदेव निवासी करमीसर को ऑटो व अन्य वाहनों में अवैध रिफिलिंग करते पाया गया । एलपीजी वितरण एवं आपूर्ति विनियमन आदेश 2000 का उल्लंघन पाए जाने पर यह समस्त मशीनें जब्त करने की कार्रवाई की गई और जब्त सामग्री को पेड़ीवाल गैस एजेंसी नया शहर को सुपुर्द कर गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा विभिन्न होटलों, फर्मो और रिफिलिंग सेंटरों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है । इस निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार, प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह और प्रखर भार्गव शामिल रहे। महला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 27 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *