बीकानेर के 8 सरकारी समाचार

निवार को आएंगे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 3 अक्तूबर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी 5 अक्टूबर को प्रातः 10.45 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। चौधरी शनिवार को ही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीएसएफ और गांधी इंस्टीट्यूशनल फॉरेस्ट डूंगर कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। वे चौधरी चरण सिंह गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे और यहां विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

pop ronak

वेटरनरी विश्वविद्यालय और डाबला तालाब पर जनसभा में शिरकत करेंगे। तत्पश्चात कतरियासर में जसनाथ जी के मेले में शिरकत करेंगे। चौधरी रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी रविवार प्रातः 9 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर मुक्तिधाम मुकाम जाएंगे। यहां से प्रातः 11:30 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
=========
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष शुक्रवार को आएंगे बीकानेर

CHHAJER GRAPHIS

बीकानेर, 3 अक्तूबर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेसन शुक्रवार रात्रि 9 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम यहीं करेंगे।
आयोग अध्यक्ष शनिवार को प्रातः 10 बजे सफाई कर्मचारी कॉलोनियों का निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 12 बजे नगर निगम आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। आयोग अध्यक्ष दोपहर 3 बजे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करने के बाद रविवार प्रातः 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
===========
शुक्रवार को आएंगे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

बीकानेर, 3 अक्तूबर। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर शुक्रवार सायं 6 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। श्री दिलावर शनिवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात शनिवार सायं 5 बजे बीकानेर से कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे

============

राष्ट्रीय निगमों के ऋण आवेदन के लिए सोमवार को आयोजित होगा जागरूकता शिविर
अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
बीकानेर, 4 अक्टूबर। एनएसकेएफडीसी नई दिल्ली के सहयोग से अनुजा निगम द्वारा ऋण जागरूकता शिविर सामुदायिक भवन, बाबा रामदेव मंदिर के पास इन्द्रा कॉलोनी में सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ में वर्ष 2024-25 हेतु ऋण आवेदन पत्र भरवाये जाएंगे।
ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन वेब पोर्टल अनुजा निगम पर 31 अक्टूबर तक करवा सकते है। आवेदन के समय आवेदक द्वारा जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग होने के स्थिति में दिव्यांगजन प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि योजना एवं माईक्रो क्रेडिट फाईनेंस योजना हेतु एक लाख, महिला अधिकारिता योजना हेतु दो लाख, जनरल टर्म योजना हेतु पांच लाख, ग्रीन बिजनेस योजना हेतु 7 लाख 50 हजार, वाहन ऋण हेतु दस लाख तक की योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि या माईक्रो क्रेडिट फाईनेंस योजना हेतु 1.40 लाख तक, डेयरी योजना हेतु 2 लाख तक, स्वरोजगार ऋण योजना हेतु 5 लाख तक, वाहन ऋण योजना 10 लाख तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण योजना हेतु 1.25 लाख से 5.00 लाख तक ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत ऋण हेतु 50 हजार से 3 लाख तक के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
आवेदक की आयु 18 से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 3 लाख रुपए निर्धारित की गई है। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है। अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन हेतु ऋण योजनाओं में 50 हजार रुपए अधिकतम अनुदान देय है।
============
अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, 4 अक्टूबर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर बदरासर स्थित श्री राम मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 24 अक्टूबर 10 दिनों के लिए निलंबित किया गया हैं।
===
जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हथकरघा बुनकरों के आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित

बीकानेर,4 अक्टूबर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत हथकरघा बुनकरों से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इस साल भी बुनकरों को नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए वही बुनकर पात्र होंगे, जो हथकरघा पर बनाई कार्य में पिछले तीन वर्षों से कार्य कर रहे हैं तथा तीन वर्षों से इस पुरस्कार के लिए चयन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म कार्यालय समय में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रानी बाजार से प्राप्त कर सकते हैं।हथकरघा बुनकर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं
=======
10 अक्टूबर तक मनाया जाएगा विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह
पहले दिन ग्रीन रिबन गेट मीटिंग आयोजित, पोस्टर का भी किया गया विमोचन
बीकानेर,4 अक्टूबर। पी.बी.एम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ किया गया। 10 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले इस सप्ताह के तहत आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । सप्ताह के पहले दिन शुक्रवार को ग्रीन रिबन गेट मीटिंग,पोस्टर विमोचन, प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. हरफूल सिंह, आचार्य डॉ श्रीगोपाल, डॉ विजय शंकर बोहरा, डॉ तुलसी शर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
मानसिक एवं नशामुक्ति
विभागाध्यक्ष डॉ हरफूल सिंह ने बताया कि आगामी सात दिवस में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक रोग एवं इनके ईलाज के लिए आमजन में जागरुकता डॉ सिंह ने बताया कि इस सप्ताह को मनाने का उद्देश्य आमजन को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए योग, ध्यान, अच्छी नींद, संतुलित आहार, व्यायाम आदि का महत्व बताया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य आमजन का मौलिक अधिकार है। मानसिक बीमारियों का ईलाज संभव है।
मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीन गेट रिबन मीटिंग का आयोजन किया गया। हरा रिबन मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक है।

कार्यस्थलों पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के विषय पर आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
विभागाध्यक्ष डॉ हरफूल सिंह ने बताया कि इस सप्ताह में ‘कार्यस्थलों पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया है’ के विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दूसरे दिन प्रातः10 बजे जिले की विभिन्न कोचिंग संस्थानों में छात्रों के लिए सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य वार्ता सत्र, नारा व निबंध लेखन, पोस्ट निर्माण, महिलाओं की समस्या पर विचार गोष्ठी तथा 6 अक्टूबर को संवादात्मक सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को रेजिडेंट डॉक्टर्स, पूर्व स्नातक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्रों के साथ संवाद सत्र, सेवा आश्रम तथा नारी निकेतन में मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 अक्टूबर को कार्य स्थलों पर तनाव प्रबंधन सत्र, 9 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) पर मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों पर चर्चा की जाएगी।

ईसीबी में में ‘उद्द्मिता एवं शोध प्रोत्साहन’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

विकसित भारत मे युवाओं को अपने व्यापार के लिए प्रेरित करने एवं शोध के क्षेत्र में जाने हेतु युवाओं की भूमिका महत्वपूर्णः डॉ धनपत राम अग्रवाल

बीकानेर , 4 अक्टूबर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर औऱ स्वावलम्बी भारत अभियान बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में उद्द्मिता एवं शोध प्रोत्साहन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक डॉ. धनपत राम अग्रवाल थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में युवाओं की की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अधिक से अधिक शोध किए जाने जरूरी हैं।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी उद्यमी अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाएं और इनका प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने कहा कि दुनिया के विकसित देश अपनी आय का पांच से दस प्रतिशत हिस्सा शोध पर व्यय करते हैं। इससे उनके उत्पादों की गुणवत्ता में और अधिक सुधार होता है। भारत में अब तक इसकी शुरूआत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग की इकाईयां क्लस्टर बनाएं और शोध कार्य करने वाले युवाओं को आमंत्रित करें। उन्होंने स्वावलम्बी भारत अभियान के बारे में बताया और कहा कि अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। स्वावलम्बी भारत अभियान के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल वर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के प्रेरित करें, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश जाखड़ ने तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं बतायी और युवाओं को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आग्रह किया और आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह जी राठौर के द्वारा किया गया। . अग्रवाल ने कहा कि इन परेशानियों को लिखित में स्थानीय इकाई को उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमेश अग्रवाल, प्रांत सहविचार प्रमुख अशोक जोशी, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक श्रवण राइका , स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक आदित्य बिश्नोई, पूर्णकालिक कार्यकर्ता रघुवीर शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के जयराम चौधरी ,संतोष यादव ,अमृत कुमावत, हितेश ,देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *