बीकानेर के 6 सरकारी समाचार
- मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित ना रहे कोई
- राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने निकली रैली, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
बीकानेर, 29 अक्टूबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने जागरूकता रैली निकालकर मतदाता सूची में शत प्रतिशत पात्र लोगों के नाम जुड़वाने का संदेश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने वृद्धजन भ्रमण पथ के आगे से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है। इस दौरान पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि युवा साइकिल धावक अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें।
इस दौरान गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित ने जिला निर्वाचन अधिकारी को साइकिल धावकों का परिचय करवाया और विभिन्न स्पर्धाओं में उनकी भागीदारी की जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर के साइक्लिंग इतिहास के बारे में बताया। स्वीप सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य ने पुनरीक्षण अभियान के दौरान आयोजित होने वाली जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।कार्यक्रम का परिचय गोपाल जोशी ने दिया। जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने आभार जताया।
यह रहेंगी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ। छह जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को हुआ। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 रखी गई है। एक जनवरी 2025 को मतदाता पंजीकरण हेतु पात्र हो रहे युवा, प्रारूप प्रकाशन की तिथि से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
नौ और 23 नवंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर समिति के साथ बैठक कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। 10 और 24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा। एक जनवरी 2025 को हेल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति के बाद डेटाबेस को अपडेट एवं पूरक का मुद्रण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए पुनरीक्षण संबंधी सभी गतिविधियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित की जाएगी।
=====
राष्ट्रीय वयोश्री तथा एडिप योजना के तहत एसेसमेंट शिविर 18 से 28 नवंबर तक
बीकानेर, 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत 18 से 28 नवंबर तक पंचायत समिति वार एसेसमेंट कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि एडिप योजनान्तर्गत पात्र विशेष योग्यजनों को आधार, यूडीआईडी कार्ड अथवा पंजीकरण संख्या (न्यूनतम 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता) सहित आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22,500 रुपए प्रति माह से कम) दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को आवेदन के लिए आधार कार्ड (आयु 60 वर्ष या अधिक) एवं बीपीएल कार्ड की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि पात्र वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और सहायता सामग्री के निःशुल्क वितरण के लिए सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन स्थानों पर होंगे एसेसमेंट शिविर
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बताया कि 18 नवंबर को कोलायत के उप जिला चिकित्सालय में, 19 नवंबर को बज्जू खालसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू में, 20 नवंबर को नोखा (शहरी एवं ग्रामीण) के नगर पालिका हाॅल में एवं 21 नवंबर को पांचू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 22 नवंबर को पूगल के राजकीय अंबेडकर छात्रावास में, 23 नवंबर को खाजूवाला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए राजकीय अंबेडकर छात्रावास में तथा 25 नवंबर को लूणकरणसर के राजकीय अंबेडकर छात्रावास में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंचायत समिति हॉल में तथा 27 एवं 28 नवंबर को बीकानेर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
=========
शैलजा राठौड़ का इन्टेक क्विज प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान
बीकानेर, 29 अक्टूबर। इन्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, नई दिल्ली की ओर से 28 अक्टूबर को मेहरानगढ़, जोधपुर में राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन्टेक बीकानेर की ओर से इस प्रतियोगिता में, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुईं महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल की दो छात्राओं शैलजा राठौड़ व काजल कंवर का दल जोधपुर भेजा गया।
इन्टेक बीकानेर चैप्टर के कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शैलजा राठौड़ पुत्री प्रेमसिंह राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शैलजा अब दिसम्बर में नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। रतनूं ने छात्रा के विद्यालय और परिजनों को इन्टेक परिवार की ओर से बधाई दी है।
=======
दीपावली के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए विभिन्न आदेश
तीन नवम्बर तक रहेंगे प्रभावी, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही
बीकानेर, 29 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न आदेश जारी किए हैं। दीपावली के मद्देनजर यह आदेश 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक प्रभावी रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में स्थित पैट्रोलियम एवं उससे बने पदार्थो के संस्थान (पैट्रोल पम्प, गैस गोदाम, गैस बाॅटलिंग प्लांट) के अनुज्ञापित्त क्षेत्र एवं उससे 500 मीटर की परिधि क्षेत्र में पटाखों एवं आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसी प्रकार आर्मी एरिया, एयर फोर्स बीकानेर, नाल व आर्मी के एम्यूनेशन डिपों के 500 मीटर परिधि में तथा शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के.ई.एम. रोड, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड, दाऊजी रोड, सट्टा बाजार गली, लाभूजी कटला, बड़ा बाजार, तोलियासर भैरूजी की गली, जिन्ना रोड व कपड़ा बाजार (गंगाशहर) आदि क्षेत्रों में पटाखे एवं आतिशबाजी को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
आदेशानुसार अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राथमिक एवं जिला स्वास्थ्य केन्द्र, न्यायालय, शिक्षण संस्थाऐं, धार्मिक परिसर या अन्य ऐसा स्थान, जिन्हें सक्षम अधिकारी ने शांत क्षेत्र घोषित किया है, उनके 100 मीटर परिधि क्षेत्र में पटाखे एवं आतिशबाजी के प्रयोग को निषिद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों की अनुपालना में जिले में रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे के अतिरिक्त अन्य समय में पटाखों तथा आतिशबाजी के उपयोग करने, छोड़ने तथा चलाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। ग्रीन पटाखों की बिक्री एवं उपयोग के संबंध में गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन आदेशों के उल्लघंन करने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 के प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध माना जाएगा एवं दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
=========
4 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला
विभिन्न जिलों के 100 से अधिक महिला एसएचजी निभाएंगे भागीदारी
बीकानेर, 29 अक्टूबर। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 4 से 10 नवंबर तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन चार नवंबर, सोमवार को सायं 4 बजे किया जाएगा। मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सौ से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं विभिन्न उत्पाद लेकर भागीदारी निभाएंगी।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि विभाग द्वारा मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । होर्डिंग , बैनर, पंपलेट, आमंत्रण पत्र, जिंगल तथा एफएम आदि के माध्यम से मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सांस्कृतिक संध्या सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित, महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के साथ विभागीय योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
डॉ सक्सेना ने बताया कि मेले के दौरान महिलाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हीमोग्लोबिन, पेप्सीमियर आदि की जांच की जाएगी । महिलाओं के लिए भोजन, सुरक्षा आदि के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। 5 नवंबर को लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक संध्या, 6 नवंबर को राजस्थानी वेशभूषा फैशन शो, 7 नवंबर को उद्यमिता विकास कार्यशाला एवं खेल कूद प्रतियोगिता, 8 नवंबर को कैचिंग कैंप एवं लोकगीत, 9 नवंबर को स्केचिंग कैंप एवं सांस्कृतिक संध्या तथा 10 नवंबर को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
=====
पुरानी जेल सहित विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों की होगी नीलामी
बीकानेर, 29 अक्टूबर। नगर विकास न्यास की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं में दीपावली के अवसर पर आवासीय एवं व्यावसायिक कम आवासीय भूखंडों की नीलामी दो चरणों में की जाएगी।
न्यास सचिव डाॅ. अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष के निर्देशानुसार इसका कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पहले चरण में 4 से 18 नवंबर तक करणी नगर, मुरलीधर व्यास नगर और पुरानी जेल योजना के भूखंडों की नीलामी होगा। वहीं दूसरे चरण में 11 से 25 नवंबर तक अशोक नगर, स्वर्ण जयंती विस्तार एवं व्यापार नगर क्षेत्र के भूखंडों की नीलामी रखी गई है।
ई-ऑक्शन से संबंधित समूची जानकारी न्यास की वेबसाइट https://udhonline.rajasthan.gov.in/portal/AuctionListNew एवं https://udhonline.rajasthan.gov.in/ Uploads/UDHe-auction.pdf पर उपलब्ध करवाई गई है। अधिक जानकारी के लिए नगर विकास न्यास के नए भवन के कमरा नं. 4 में कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।
=====================