बीकानेर के 12 सरकारी समाचार

सुशासन सप्ताह
जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 23 दिसम्बर। सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) रमेश देव ने सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। प्रशासन गांवों की ओर अभियान, सुशासन सप्ताह शिविर, रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम, केंद्रीय कारागृह के बंदियों के लिए आयोजित ‘आशाएं’ कार्यक्रम, गिव-अप अभियान आदि के बारे में बताया। युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, कौशल विकास एवं उद्यमिता कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान स्वच्छता स्पेशल अभियान 4.0 की शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई। जिसमें राजकीय कार्यालयों में सफाई से जुड़ी बातों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त स्वच्छता स्पेशल अभियान 3.0 की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एल डी पंवार, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, कोषाधिकारी धीरज जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
==========
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर, 23 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि रसद विभाग गिव-अप अभियान का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत रसद विभाग द्वारा स्वेच्छा से छोड़ने वाले लोगों का नाम सूची से हटवाएं। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा ब्लॉक वार राशन डीलर की सूची तैयार कर सूची को जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने यूरिया तथा डीएपी के स्टॉक की जानकारी लेते हुए कृषि विभाग को निर्देशित किया कि स्टॉक के अनुपात में इसका वितरण सुनिश्चित किया जाए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली। कृषि विपणन विभाग की मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी कृषक कल्याण योजना किसान कलेवा योजना की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जिला अग्रणी बैंक, महिला अधिकारिता विभाग, आयुर्वेद विभाग, आबकारी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों तथा योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक अनुराधा सक्सेना, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवीन बिस्सा मौजूद रहे।
==========
नवीन बुनकरों का प्रशिक्षण प्रारंभ
बीकानेर, 23 दिसम्बर। बजट घोषणा की अनुपालना में ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर द्वारा सोमवार को नवीन बुनकरों का प्रशिक्षण का प्रारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण 27 जनवरी तक 30 कार्यदिवस चलेगा। इस दौरान बुनकरों को प्रतिदिन पांच सौ रुपए मानदेय दिया जाएगा। मास्टर क्राफ्टमेन को 625 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम दिन संस्था के मंत्री झवरलाल पन्नू एवं मास्टर क्राफ्ट मैन धर्मचंद ने बुनकरों को खड़ी लूम के बारे में जानकारी दी।
==========
सृजन संवाद की तीसरी कड़ी 27 को, डॉ. आचार्य के लघु कथा संग्रह पर होगी चर्चा
बीकानेर, 23 दिसंबर। हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में प्रकाशित पुस्तकों पर चर्चा की श्रृंखला ‘सृजन संवाद’ की तीसरी कड़ी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णा आचार्य के लघु कथा संग्रह ‘संवेदना जिंदा है’ पर 27 दिसम्बर को सायं 4 .15 बजे से सूचना केंद्र सभागार में चर्चा आयोजित की जाएगी।
राजभाषा संपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि संजय आचार्य ‘वरुण’ द्वारा पत्र वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी करेंगे।
=======
अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से, जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 23 दिसंबर। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया और अब तक की तैयारियों की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि उत्सव में अधिक से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक शिरकत करें, इसके मद्देनजर इसका व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान ऐसे नवाचार हों, जिससे राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को नई पहचान मिल सके। जिला कलेक्टर ने बताया कि 10 जनवरी को भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसमें विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जूनागढ़ परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान हैंडीक्राफ्ट सहित स्थानीय विशेषताओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

दूसरे दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम
जिला कलेक्टर ने बताया कि 11 जनवरी को राष्ट्रीय उच्च अनुसंधान केंद्र में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा, ऊंट दौड़ तथा अश्व से संबंधित गतिविधियां आयोजित होंगी। दोपहर 3:30 बजे जूनागढ़ से शोभायात्रा रवाना होगी। इसमें सजे-धजे ऊंट, ऊंट गाड़े, तांगे, हेरिटेज गाड़ियां, लोक कलाकार, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स,स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। सायं साढे चार बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस्टर बीकानेर, मिस मरवन तथा ढोला मरवण शो आयोजित होंगे। सायं 7 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

pop ronak

तीसरे दिन रायसर में होंगी अनेक गतिविधियां
जिला कलेक्टर ने बताया कि 12 जनवरी को रायसर में रस्साकसी, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, साफा बांधने की प्रतियोगिता, महिला मटका दौड़ तथा ड्यून रेस आदि आयोजित होंगी। वही सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हैंडीक्राफ्ट, फूड बाजार, हॉर्स रेस, कैमल कार्ट सफारी आदि गतिविधियां होंगी। सायं 6 से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक केंद्रों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।

CHHAJER GRAPHIS

पीले चावल बांट देंगे न्योता
जिला कलेक्टर ने बताया कि 2 जनवरी को पीले चावल बांटकर आमजन को उत्सव के लिए न्यौता दिया जाएगा। इसमें रोबीले, लोक कलाकार और सजे-धजे ऊंट-घोड़े साथ रहेंगे। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्त तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी कार्यक्रम भव्य और गरिमामय तरीके से हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऊंट उत्सव बीकानेर की पहचान से जुड़ा आयोजन है। इसके मद्देनजर इसके आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने उत्सव की अब तक की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से हो रहे ऊंट उत्सवों की जानकारी दी।
बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) सौरभ तिवारी, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के विजय खत्री, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संभागीय अध्यक्ष श्री गोपालअग्रवाल, पर्यटन व्यवसाई विजय सिंह भाटी रायसर, किशन सिंह, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश राय आदि मौजूद रहे।
=========

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम
बीकानेर, 23 दिसंबर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी तथा सेंट जॉन्स एंबुलेंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ।
जीसस एंड मैरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के स्टेट वाइस चेयरमैन विजय खत्री थे। अध्यक्षता जिला चेयरमैन राजेंद्र जोशी ने अध्यक्षता की। वाइस चेयरमैन खत्री ने बताया कि रोडवेज कंडक्टर, माइंस कर्मचारियों तथा औद्योगिक क्षेत्रों के स्टाफ सदस्यों को यह प्रशिक्षण लेना जरूरी है। इसके मध्य नजर आठ दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर बी.के. असवाल मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण देंगे। पहले दिन निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. महेश दाधीच ने सीपीआर के बारे में बताया और घायल एवं बीमार मरीजों की प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी जानकारी दी। जोशी ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा की योग्यता हासिल करना समाज के लिए लाभप्रद है। अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने आठ दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए डॉ. सीएस मोदी को परीक्षक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय की पूर्व में बीकानेर में यह प्रशिक्षण नहीं किया जाता था। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पहली बार इसका आयोजन बीकानेर में किया गया है।
==========
मुख्यमंत्री ने ‘जन कल्याण को समर्पित एक वर्ष’ पुस्तिका का किया विमोचन
विधायक श्री जेठानंद व्यास के कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित है पुस्तिका
बीकानेर, 23 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर ‘जन कल्याण को समर्पित एक वर्ष’ विषयक पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास द्वारा गत एक वर्ष में किए गए प्रमुख कार्यों, उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों का संकलन किया गया है।
विधायक श्री व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इसकी सराहना की और कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण और सर्वांगीण विकास के ध्येय को ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। आमजन के विश्वास पर खरा उतरना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में बीकानेर में भी रोजगार मेले जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, जो आमजन के लिए लाभदायक साबित हुए। विधायक श्री व्यास ने बताया कि पुस्तिका में विधायक सेवा केंद्र की गतिविधियों, रोजगार मेलों, मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी, विधायक आपके द्वार के तहत जनसुनवाई, विधायक निधि से की गई विभिन्न अभिशंसाओं, बीकानेर को राज्य सरकार की ओर से मिली ऐतिहासिक सौगातों, जिला अस्पताल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों आदि को संकलित किया गया है। पुस्तिका में नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में किए गए कार्यों, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के कार्यों सहित विधानसभा में उठाए गए विभिन्न विषयों को सम्मिलित किया गया है।

बीकानेर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना के लिए जताया आभार

विधायक ने बीकानेर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना जारी करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। विधायक ने कहा कि बीडीए की घोषणा के बाद इसकी अधिसूचना जारी करना बीकानेर के लिए बड़ी सौगात है। आने वाले समय में यह बीकानेर के विकास को नए आयाम देगा। उन्होंने शहर के विकास से जुडत्व में आयोजित की गई। इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे किया जाएगा।

==========

उपभोक्ता दिवस का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को
बीकानेर, 23 दिसंबर। उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार आयोजित उपभोक्ता सप्ताह के तहत सोमवार को थीम आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मोहता भवन में किया गया। इसमें स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी, उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष योगेश पालीवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे किया जाएगा।

==============

घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग पर रसद विभाग ने की कार्यवाही

बीकानेर, 23 दिसंबर। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दुरूपयोग, अवैध रिफिलिंग तथा अवैध भंडारण के विरूद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार घरेलू सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग की रोकथाम करने के लिए जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई।

जिला रसद अधिकारी चौधरी ने बताया कि पवनपुरी में शराब ठेकों के पास इकबाल को घरेलू सिलेंडरों से अवैध रिफलिंग करते हुए पाए जाने पर उसके विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आदर्श कॉलोनी, ड्यूप्लेक्स कॉलोनी मोड़ पर एम.पी. नगर निवासी विपुल पुत्र महानन्द ठाकुर को भी एक दुकान में घरेलू सिलेंडरों से अवैध रिफलिंग करते हुए पाया गया।

इन दोनों प्रकरणों में कुल 14 गैस सिलेंडर मय इलेक्ट्रोनिक कांटे तथा गैस रिफिलिंग मशीनें जब्त कर लिए गए। जब्त सिलेंडरों को पटेल नगर स्थित मां दुर्गा इण्डेन गैस ऐजेंसी के गोदाम में सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द किया गया। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार सक्षम न्यायालय में वाद पेश कर कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि घरेलू गैस सिलेंडरों का कहीं भी दुरूपयोग होता दिखाई दे तो कार्यालय के दूरभाष (0151-2226010) पर सूचित करें।
=============
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना

प्रदेश में 56 विभिन्न प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए एवं निःशुल्क उपचार

बीकानेर, 23 दिसंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बालक एवं बालिकाओं को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे बालक-बालिका जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं, उन बालकों को समुचित इलाज, देखभाल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के प्रावधान के साथ-साथ पीड़ित बालक-बालिकाओं और उनके परिवारों को समय पर निरंतर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर उन्हें संबल प्रदान किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि इसके तहत दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 0-18 वर्ष तक आयु के बच्चों को प्रमाणीकरण के आधार पर 50 लाख रुपए निःशुल्क इलाज और 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। योजना जिले में क्रियान्वयन के लिए बीकानेर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय कर दुर्लभ बीमारी से पीड़ित ऐसे बच्चों का चिन्हिकरण करवाकर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करवाए जाएंगे।
=======
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम

बीकानेर, 23 दिसंबर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने सोमवार को डिजिटल माध्यम से डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम घोषित किया।
शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के पंजीयक श्री नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा में कुल 24 हजार 459 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 24 हजार 382 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया है। इसके अनुसार 21 हजार 626 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। सभी परीक्षार्थी शाला दर्पण पोर्टल के डीएलएड एग्जाम टेब में जाकर स्वयं के लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। डीएलएड प्रभारी एवं सहायक निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि 77 प्रशिक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया है। वहीं 359 अनुत्तीर्ण, 1 हजार 261प्रोन्नत, 136 सशर्त प्रोन्नत और एक हजार परीक्षार्थी सानुग्रह उत्तीर्ण हुए।
=========
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारागृह का किया निरीक्षण

बीकानेर, 23 दिसम्बर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सक्सैना ने सोमवार को केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण किया। जिन बंदियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए। कारागृह में इस हफ्ते आए नव प्रवेशित बंदियों से मुलाकात की और बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं, बंदियों से उनके मुकदमों की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान दी। भोजनशाला में बंदियों को मिलने वाले भोजन को देखा व इसकी गुणवत्ता में और सुधार करने के लिए निर्देशित किया। कारागृह जेलर को सर्दी के मौसम में बंदियों को कम्बल, रजाई उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मांडवी राजवी, केन्द्रीय कारागृह जेलर सूरज, उप कारापाल देवांक तथा कारागृह स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *